मान के स्पष्टीकरण पर विचार-विमर्श किया जाएगा: अकाल तख्त जत्थेदार

मान के स्पष्टीकरण पर विचार-विमर्श किया जाएगा: अकाल तख्त जत्थेदार

  •  
  • Publish Date - January 16, 2026 / 01:09 AM IST,
    Updated On - January 16, 2026 / 01:09 AM IST

अमृतसर, 15 जनवरी (भाषा) सिख परंपराओं और सिद्धांतों के बारे में कथित टिप्पणियों को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के अकाल तख्त सचिवालय के समक्ष पेश होने के बाद कार्यवाहक जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज ने बृहस्पतिवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) के नेता को भविष्य में इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल न करने के लिए चेतावनी दी गई है।

गड़गज ने कहा कि मान द्वारा दिए गए स्पष्टीकरण को दर्ज कर लिया गया है और पांचों ‘सिंह साहिबान’ (सिख धर्मगुरुओं) की बैठक में इस पर विचार-विमर्श किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि मान ने स्वीकार किया है कि उन्हें कुछ टिप्पणियां नहीं करनी चाहिए थीं।

जत्थेदार ने कहा कि सिखों की सर्वोच्च धार्मिक संस्था अकाल तख्त भी मुख्यमंत्री के वायरल वीडियो की स्वतंत्र रूप से फॉरेंसिक जांच करवाएगी।

गड़गज ने पांच जनवरी को ‘गुरु की गोलक’ पर कथित तौर पर टिप्पणी करने और सिख गुरुओं व आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरांवाले की तस्वीरों के संबंध में ‘आपत्तिजनक गतिविधियों’ में लिप्त पाए जाने के आरोप में मान को तलब किया था।

भाषा

यासिर खारी

खारी