RBI Recruitment 2026: सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका! आरबीआई में 572 पदों पर बंपर भर्ती शुरू, जानिए कितनी मिलेगी सैलरी और कौन कर सकता है अप्लाई?

RBI Recruitment 2026: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 10वीं पास युवाओं के लिए ऑफिस अटेंडेंट के 572 पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन प्रक्रिया 15 जनवरी से शुरू हो चुकी है। यह अवसर युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है और इच्छुक उम्मीदवार जल्द आवेदन कर सकते हैं।

  •  
  • Publish Date - January 16, 2026 / 11:31 AM IST,
    Updated On - January 16, 2026 / 11:35 AM IST

(RBI Recruitment 2026/ Image Credit: Meta AI)

HIGHLIGHTS
  • आरबीआई ने ऑफिस अटेंडेंट के 572 पदों के लिए भर्ती निकाली।
  • आवेदन प्रक्रिया 15 जनवरी 2026 से शुरू और 4 फरवरी 2026 तक चलेगी।
  • केवल 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

नई दिल्ली: RBI Recruitment 2026 भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। बैंक ने ऑफिस अटेंडेंट के 572 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए केवल 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आरबीआई ने भर्ती नोटिफिकेशन अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.rbi.org.in और opportunities.rbi.org.in पर जारी किया है। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 15 जनवरी 2026 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 4 फरवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

वैकेंसी कहां-कहां? (Where are the Vacancies?)

इस भर्ती के लिए आरबीआई ने देश के 14 शहरों में अपने ऑफिसों में पदों की घोषणा की है। इनमें उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार, राजस्थान, महाराष्ट्र, कोलकाता, गुवाहाटी, जयपुर और नई दिल्ली शामिल हैं। सबसे ज्यादा पद उत्तर प्रदेश के कानपुर और लखनऊ ऑफिसों में रखे गए हैं। कुल मिलाकर 572 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

पात्रता और उम्र सीमा (Eligibility and Age Limit)

इस भर्ती के लिए सिर्फ 10वीं पास होना जरूरी है। उम्मीदवार ने उसी राज्य या केंद्र शासित प्रदेश से 10वीं की पढ़ाई की हो, जहां के ऑफिस के लिए वह आवेदन कर रहा है। ग्रेजुएट या उससे अधिक पढ़े-लिखे उम्मीदवार इस भर्ती के लिए योग्य नहीं हैं। उम्र की न्यूनतम सीमा 18 और अधिकतम 25 साल है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी। इसके अलावा, आवेदन किए गए क्षेत्र की स्थानीय भाषा का ज्ञान होना भी आवश्यक है।

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

आरबीआई में चयन दो चरणों में होगा। पहले चरण में लिखित परीक्षा होगी, जिसमें सामान्य ज्ञान, गणित, अंग्रेजी और रीजनिंग के आसान सवाल पूछे जाएंगे। लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को दूसरे चरण में भाषा ज्ञान परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा, जिसमें स्थानीय भाषा पर उनकी पकड़ जांची जाएगी।

सैलरी और सुविधाएं (Salary and Facilities)

चयनित उम्मीदवारों को ऑफिस अटेंडेंट के पद पर अच्छी सैलरी और सरकारी सुविधाएं मिलेंगी। बेसिक सैलरी के अलावा विभिन्न भत्ते भी दिए जाएंगे। कुल मिलाकर हर महीने लगभग 46,000 रुपये की सैलरी मिल सकता है।

आवेदन शुल्क (Application Fee)

सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 450 रुपये + GST है। एससी, एसटी, दिव्यांग और पूर्व सैनिक उम्मीदवारों के लिए शुल्क कम रखा गया है। आरबीआई के स्टाफ को कोई शुल्क नहीं देना होगा।

ऐसे करें अप्लाई (How to Apply)

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले opportunities.rbi.org.in पर जाएं।
  • वेबसाइट पर Career सेक्शन में जाएं और ऑफिस अटेंडेंट भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आप IBPS की वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे।
  • यदि आप नए उम्मीदवार हैं तो पहले रजिस्ट्रेशन करें। पहले से रजिस्टर हैं तो सीधे लॉगिन करें।
  • लॉगिन करने के बाद आवेदन फॉर्म भरें। ध्यान से सभी जानकारी सही-सही भरें।
  • जरूरी दस्तावेज जैसे शिक्षा प्रमाण पत्र, फोटो, पहचान पत्र आदि अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क जमा करें और फिर फॉर्म सबमिट करें।
  • सबमिट करने के बाद आवेदन की एक कॉपी डाउनलोड करके अपने पास सुरक्षित रखें।

इन्हें भी पढ़ें:

आरबीआई ऑफिस अटेंडेंट भर्ती के लिए कितने पद हैं?

इस भर्ती में कुल 572 पदों के लिए आवेदन किए जा सकते हैं।

आवेदन की आखिरी तारीख क्या है?

ऑनलाइन आवेदन 15 जनवरी 2026 से शुरू होकर 4 फरवरी 2026 तक स्वीकार किए जाएंगे।

योग्यता क्या है?

उम्मीदवार के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास है। ग्रेजुएट या उससे अधिक पढ़े-लिखे उम्मीदवार इस भर्ती के लिए योग्य नहीं हैं।

उम्र सीमा क्या है?

उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 25 साल होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार छूट मिलेगी।