Honey Singh Viral Video। Image Credit: yoyohoneysingh Instagram
Honey Singh Viral Video: मुंबई: दुनिया के जानें-माने रैपर और सिंगर हनी सिंह विवादों में घिरे हुए हैं। हाल ही में दिल्ली में ‘नानकू एंड करण’ के कॉन्सर्ट में हनी सिंह ने एक बयान दिया था। इस बयान के बाद से ही विवाद शुरू हो गया था। वहीं अब हनी सिंह ने इस विवाद के बीच अपना एक वीडियो जारी किया है (Honey Singh Viral Video)। ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Honey Singh Viral Video: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, ‘नानकू एंड करण’ के कॉन्सर्ट में हनी सिंह ने मंच से ठंड को लेकर अश्लील बात की थी। इसके बाद से ही सोशल मीडिया से लेकर कई स्टार्स तक हर कोई उनको क्रिटिसाइज कर रहा है। कई लोगों ने कहा कि, ऐसी बयानबाजी के लिए हनी सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज देना चाहिए। वहीं अब हनी सिंह ने अपने बयान के लिए माफी मांग ली है और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर माफी मांगते हुए ये भी बताया है कि उन्होंने ऐसा क्यों कहा था।
Honey Singh Viral Video: इस वीडियो में हनी सिंह ने कहा कि, ‘मैं आप सबसे कुछ बात करने आया हूं अभी, सुबह से मेरा वीडियो इंस्टाग्राम पर बहुत वायरल किया जा रहा है (Honey Singh Viral Video) एडिट करके, जो काफी लोगों को काफी आपत्तिजनक लग रहा है। मैं आपको उसकी पूरी कहानी बताना चाहता हूं, मैं नानकू और करण के शो पर सिर्फ एक गेस्ट था’। फिर आगे बात करते हुए उन्होंने बताया कि, ‘इस शो पर जाने से दो दिन पहले ही मेरा गायनेकोलॉजिस्ट और सेक्सोलॉजिस्ट के साथ लंच था। तो उनके साथ मेरा जिक्र चल रहा था और उन्होंने मुझे बताया कि आजकल जो युवा पीढ़ी है, वो सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज से बहुत पीड़ित है।
ये चीज बहुत ज्यादा चल रही है और बहुत लोग अनसेफ सेक्स कर रहे हैं, मैं जब इस शो पर गया और मैंने जेन-जी ऑडियंस देखी तो मेरी सोच थी कि मैं जेन-जी को उन्हीं की भाषा में एक मैसेज दे जाऊं कि आप अनप्रोटेक्टिव सेक्स ना करें और कंडोम का इस्तेमाल करें।’
Honey Singh Viral Video: हनी सिंह ने अपने वीडियो में आगे कहा कि, ‘ मैंने सोचा कि मैं ओटीटी की भाषा में, जिस तरह की ओटीटी और फिल्में जेन-जी देख रहा है, (Honey Singh Viral Video) उस भाषा में बात करूंगा तो इनको ज्यादा समझ में आएगा। लेकिन वो भाषा कईयों को बहुत बुरी लगी, मैं आप सभी से माफी मांगता हूं, जिनको मेरी वो भाषा बुरी लगी. मेरा किसी को ठेस पहुंचाने का कोई मकसद नहीं था, इंसान एक गलतियों का पुतला है और मैं कोशिश करूंगा कि आज के बाद ऐसी गलती दोबारा ना हो।
मैं अपनी जुबान पर नियंत्रण रखूंगा जब मैं कोई बात बोलूंगा और किसको बोलूंगा, किस तरह बोलूंगा और मुझे इस चीज का ख्याल रहेगा कि एक बात एडिट होकर गलत तरीके से भी वायरल की जा सकती है, बहरहाल, आपसे माफी।’
Honey Singh’s Statement on his recent controversy going viral. pic.twitter.com/2LnZMV89A3
— Being Political (@BeingPolitical1) January 15, 2026
इन्हे भी पढ़ें:-