भाजपा न तमिलनाडु को समझती है, न तमिलों को: मंत्री टीआरबी राजा

भाजपा न तमिलनाडु को समझती है, न तमिलों को: मंत्री टीआरबी राजा

  •  
  • Publish Date - January 16, 2026 / 12:04 PM IST,
    Updated On - January 16, 2026 / 12:04 PM IST

चेन्नई, 16 जनवरी (भाषा) तमिलनाडु के उद्योग मंत्री टीआरबी राजा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पार्टी न तो तमिलनाडु को समझती है और न ही तमिलों को समझने का प्रयास करती है।

राजा ने कहा कि दिल्ली को तमिलनाडु और यहां के त्योहारों की कोई समझ नहीं है। उनकी यह टिप्पणी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बृहस्पतिवार को तमिलनाडु के लोगों को ‘पोंगल’ के बजाय ‘तिरुवल्लुवर दिवस’ की शुभकामनाएं दिए जाने की पृष्ठभूमि में आई है।

राजा ने 15 जनवरी को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘जब लोग मुझसे भाजपा और तमिलनाडु के बारे में पूछते हैं, तो मैं अक्सर यही बताता हूं कि मूल समस्या यह है कि भाजपा न तो तमिलों और तमिलनाडु को समझती है और न ही यह जानने का प्रयास करती है कि हम क्या हैं और हमें क्या चाहिए।’’

उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में ‘पोंगल’ तमिल माह ‘थाई’ के पहले दिन मनाया जाता है, जबकि ‘तिरुवल्लुवर दिवस’ थाई माह के दूसरे दिन मनाया जाता है। राजा ने कहा, ‘‘हमारा कैलेंडर सूर्य और मिट्टी पर आधारित है, न कि अंग्रेजी तारीखों पर।’’

केंद्र सरकार पर हमला जारी रखते हुए राजा ने कहा, ‘‘मैं समझ सकता हूं कि दिल्ली को तमिलनाडु और तमिल त्योहारों की जानकारी नहीं है। लेकिन यह स्पष्ट रूप से दिखाता है कि यहां तमिलनाडु में मौजूद लोग भी विभाजनकारी एजेंडे में इतने उलझ गए हैं कि वे तमिल संस्कृति और हमारे त्योहारों के अर्थ को ही भूल गए हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘तमिल को औपचारिक प्रशंसा की जरूरत नहीं है। उसे ज्ञान और समझ की आवश्यकता है। और दिल्ली को इसकी शुरुआत वहीं से करनी चाहिए।’’

इससे पहले बृहस्पतिवार को द्रमुक के वरिष्ठ नेता टी.के.एस. इलांगोवन ने भी पोंगल के बजाय तिरुवल्लुवर दिवस की शुभकामनाएं देने पर अमित शाह पर तीखा तंज कसते हुए कहा था कि इससे भाजपा नेतृत्व की तमिल संस्कृति के प्रति ‘‘बेहद कमजोर’’ समझ उजागर होती है।

भाषा मनीषा शोभना

शोभना