मनोज सिन्हा ने जम्मू कश्मीर में सुरक्षा स्थिति और अमरनाथ यात्रा के इंतजामों की समीक्षा की

मनोज सिन्हा ने जम्मू कश्मीर में सुरक्षा स्थिति और अमरनाथ यात्रा के इंतजामों की समीक्षा की

Edited By :  
Modified Date: May 20, 2025 / 10:36 PM IST
,
Published Date: May 20, 2025 10:36 pm IST

श्रीनगर, 20 मई (भाषा) जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मंगलवार को राजभवन में एकीकृत मुख्यालय बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें केंद्र शासित प्रदेश में वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य और वार्षिक अमरनाथ यात्रा की समीक्षा की गई।

बैठक में नागरिक प्रशासन, पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों के शीर्ष अधिकारी शामिल हुए।

प्रवक्ता ने बताया कि सिन्हा ने सशस्त्र बलों, सुरक्षा एजेंसियों और जम्मू कश्मीर पुलिस को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और पिछले कुछ दिनों में आतंकवादियों को सफलतापूर्वक मार गिराने के लिए बधाई दी।

उन्होंने इस वर्ष तीन जुलाई से नौ अगस्त तक होने वाली अमरनाथ यात्रा के लिए सुरक्षा तैयारियों की भी समीक्षा की।

सिन्हा ने सशस्त्र बलों, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, खुफिया एजेंसियों और जम्मू कश्मीर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को सुरक्षित और शांतिपूर्ण तीर्थयात्रा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

भाषा

शुभम दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)