झारखंड के लातेहार में सड़क ठेकेदार के सुपरवाइजर की माओवादियों ने गोली मारकर हत्या की

झारखंड के लातेहार में सड़क ठेकेदार के सुपरवाइजर की माओवादियों ने गोली मारकर हत्या की

झारखंड के लातेहार में सड़क ठेकेदार के सुपरवाइजर की माओवादियों ने गोली मारकर हत्या की
Modified Date: May 1, 2025 / 11:44 am IST
Published Date: May 1, 2025 11:44 am IST

लातेहार (झारखंड), एक मई (भाषा) झारखंड के लातेहार जिले में एक सड़क ठेकेदार के सुपरवाइजर की कथित तौर पर माओवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि घटना बुधवार रात महुआडांर थाना क्षेत्र के ओरसा गांव में हुई।

उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण कार्य में इस्तेमाल की जाने वाली कई मशीनों को भी आग के हवाले कर दिया गया।

 ⁠

पुलिस अधीक्षक (एसपी) कुमार गौरव ने बताया, ‘‘शुरुआती जानकारी के अनुसार, प्रतीत होता है कि हत्या माओवादियों ने की है। पुलिस की कई टीम मौके पर पहुंच गई हैं।’’

उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान अयूब खान के रूप में हुई है, जो इलाके में सड़क निर्माण कर रहे ठेकेदार का सुपरवाइजर था।

भाषा सुरभि मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में