छत्रपति संभाजीनगर, दो सितंबर (भाषा) मराठवाड़ा क्षेत्र के आठ जिलों में एक जून से अब तक औसत से 113 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है, लेकिन इस क्षेत्र के नांदेड़ जिले में सबसे अधिक वर्षा हुई है। अधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई।
छत्रपति संभाजीनगर, जालना, बीड, लातूर, धाराशिव, परभणी, हिंगोली और नांदेड़ जिलों में 679.5 मिमी औसत बारिश हुई। यह अब तक मानसून सीजन (एक जून से 30 सितंबर) में औसत अपेक्षित वर्षा का 87 प्रतिशत है।
संभागीय आयुक्त कार्यालय की एक रिपोर्ट के अनुसार, अब तक औसत अपेक्षित वर्षा 524.6 मिमी है जबकि वास्तविक वर्षा 594.7 मिमी थी।
नांदेड़ जिले में 820 मिमी बारिश हुई, जो औसत 658 मिमी बारिश से 24.6 प्रतिशत अधिक है।
पिछले महीने नांदेड़ जिले के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के कारण अचानक बाढ़ आ गई, जिसके परिणामस्वरूप कई लोग हताहत हुए और फसलें नष्ट हो गईं।
रिपोर्ट में कहा गया कि परभणी जिले में 572.6 मिमी बारिश दर्ज की गई जो औसत बारिश से कम (94.9 प्रतिशत) थी, जबकि 603.6 मिमी बारिश होनी चाहिए थी।
भाषा प्रीति संतोष
संतोष