Rahul Gandhi Visit at Raebareli: ‘अग्निवीर योजना बंद होनी चाहिए’, शहीद अंशुमान की मां ने की राहुल गांधी से की ये मांग

Rahul Gandhi Visit at Raebareli: 'अग्निवीर योजना बंद होनी चाहिए', शहीद अंशुमान की मां ने की राहुल गांधी से की ये मांग

Rahul Gandhi Visit at Raebareli: ‘अग्निवीर योजना बंद होनी चाहिए’, शहीद अंशुमान की मां ने की राहुल गांधी से की ये मांग

Rahul Gandhi Visit Jharkhand

Modified Date: July 9, 2024 / 02:30 pm IST
Published Date: July 9, 2024 2:30 pm IST

रायबरेली: Rahul Gandhi लोकसभा नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद आज पहली बार कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के दौरे पर है। इस दौरान राहुल गांधी ने सबसे पहले बछरावां में चुरुवा हनुमान मंदिर पहुंचे। वहां उन्होंने मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की।

Read More: Heavy Rain in Karnataka: अब डराने लगी बारिश, तीन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने लोगों से की ये अपील 

Rahul Gandhi जिसके बाद राहुल गांधी शहीद अंशुमन सिंह के घर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह के पिता रवि प्रताप सिंह और उनकी मां मंजू सिंह से मुलाकात की है। ये परिवार यूपी के देवरिया का रहने वाला है। शहीद अंशुमान को बीते दिनों राष्ट्रपति से कीर्ति चक्र मिल चुका है।

 ⁠

Read More: CG Cabinet Meeting Today: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कैबिनेट की बैठक आज, लिए जा सकते हैं ये बड़े फैसले…

राहुल गांधी से मुलाकात के बाद बाहर निकलीं शहीद कैप्टन अंशुमान की मां मंजू ने कहा राहुल गांधी से अग्निवीर योजना बंद होनी चाहिए। उनके इस बात को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि लड़ाई लड़ते रहेंगे। अभी हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पंजाब रेजिमेंट की 26वीं बटालियन के आर्मी मेडिकल कोर के कैप्टन अंशुमान सिंह को मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित किया था। अपनी जान की परवाह किए बिना उन्होंने एक बड़ी आग की घटना में कई लोगों को बचाने के लिए असाधारण बहादुरी और दृढ़ संकल्प का परिचय दिया था।

 

दूसरा सबसे बड़ा वीरता पुरस्कार दिए जाने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कैप्टन सिंह की पत्नी भावुक होकर अपने रिश्ते के बारे में बात कर रहीं थीं कि उनकी किस तरह मुलाकात हुई थी और उनका रिश्ता किस तरह का था। उन्होंने शहीद कैप्टन के शब्दों को याद करते हुए कहा था कि उनके पति का कहना था कि वह अपनी छाती पर गोली खाकर मरना पसंद करेंगे, लेकिन एक साधारण मौत नहीं मरेंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।