Match box will become expensive from this month.. Price is increasing after 14 years

इस माह से महंगी हो जाएगी माचिस की डिब्बी.. 14 साल बाद बढ़ रही है कीमत.. अब इतने चुकाने होंगे दाम… जानिए

Match box will become expensive from this month.. Price is increasing after 14 years

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:52 PM IST, Published Date : October 23, 2021/11:52 am IST

मदुरै, तमिलनाडु। अगले महीने से माचिस 2 रुपये में मिलेगी। पांच प्रमुख माचिस उद्योग निकायों के प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से 1 दिसंबर से माचिस का एमआरपी 1 रुपये से बढ़ाकर 2 रुपये करने का फैसला लिया है।

पढ़ें- सड़कों पर कफन ओढ़कर कोरोना योद्धाओं का प्रदर्शन, सेवा भर्ती की मांग

आखिरी बार माचिस की कीमत में संशोधन 2007 में हुआ था, उस वक्त इसकी कीमत 50 पैसे से बढ़ाकर 1 रुपये की गई थी। माचिस की कीमत में वृद्धि का फैसला गुरुवार को शिवकाशी में ऑल इंडिया चैंबर ऑफ मैचेस की बैठक में लिया गया।

पढ़ें- ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ अभियान पर जागरूकता के लिए सड़कों पर उतरेंगे यहां के विधायक

14 साल में अकेली चीज जिसने आपकी जेब हल्की नहीं की! महंगाई के बोझ में वह खुद थोड़ा कुछ ‘हल्की’ जरूर हुई, लेकिन उसके दाम नहीं बढ़े। लेकिन अब 14 साल के अंतराल के बाद माचिस की डिब्बी के दाम बढ़ने जा रहे हैं। यह 1 रुपये महंगी होने जा रही है।

पढ़ें- देश में कोरोना से एक दिन में 666 मरीजों की मौत, 16,326 नए केस

उद्योग के प्रतिनिधियों ने कच्चे माल की कीमतों में हाल ही में हुई वृद्धि को कीमत बढ़ाने का कारण बताया। निर्माताओं ने कहा कि माचिस बनाने के लिए 14 कच्चे माल की जरूरत होती है। एक किलोग्राम लाल फास्फोरस 425 रुपये से बढ़कर 810 रुपये हो गया है।

पढ़ें- INDIAN NAVY BHARTI 2021: नौसेना में 300 पदों पर भर्ती.. 10वीं पास के लिए गोल्डन चांस.. वेतनमान और आवेदन से जुड़ी जानकारी.. देखिए 

इसी तरह मोम 58 रुपये से 80 रुपये, बाहरी बॉक्स बोर्ड 36 रुपये से 55 रुपये और भीतरी बॉक्स बोर्ड 32 रुपये से 58 रुपये तक पहुंच गया है। कागज, स्प्लिंट्स, पोटेशियम क्लोरेट और सल्फर की कीमत में भी 10 अक्टूबर से वृद्धि हुई है। डीजल की बढ़ती कीमत ने भी और बोझ डाला है।

 

 
Flowers