Harimau Bride-Groom News: मौलाना के निकाह पढ़े बगैर ही दुल्हन को लेकर फरार हुआ दूल्हा, उलेमा ने जारी किया ये फरमान, जानें क्या है माजरा
Harimau Bride-Groom News: मौलाना के निकाह पढ़े बगैर ही दुल्हन को लेकर फरार हुआ दूल्हा, उलेमा ने जारी किया ये फरमान, जानें क्या है माजरा
Harimau Bride-Groom News
अमेठी। उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के हारीमऊ गांव में एक अजीब मामला सामने आया है। यहां शादी के दौरान डीजे बजने से नाराज मौलाना ने निकाह पढ़ाने से इंकार कर दिया। बात यहां खत्म नहीं हुई, मौलाना के इंकार के बाद दूल्हा अपनी दुल्हन को बिना निकाह कराए ही ससुराल लेकर पहुंच गया। बाद में घरवालों की मौजूदगी में लड़की के ससुराल में मौलाना ने निकाह पढ़वाया।
Read More: Aaj ka Mausam: देश के इन राज्यों में मंडरा रहा चक्रवाती तूफान मिचौंग का खतरा..! यहां होगी झमाझम बारिश, देखें अपने राज्य का हाल
यह पूरा मामला जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हारीमऊ है, जहां मात्र डीजे लेकर बारात आने से मौलाना इतने गुस्से में आ गए की बिना निकाह कराए ही वे वहां से चलते बने। मौलाना ने कहा कि शादी में डीजे बजाना इस्लाम के खिलाफ है। यह देख दूल्हे के पिता और उसके बड़े भाई ने मौलाना से माफी मांगी। लेकिन, काफी मान-मनौव्वल के बाद भी वे निकाह कराने पर राजी नहीं हुए। इसके बाद दूल्हा बिना निकाह किए ही दुलहन लेकर चला गया। यह बात मौलाना जी को इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने लड़की के पिता के लिए फरमान जारी कर दिया।
Read More: Raipur Train Cancelled: फिर बढ़ी रेल यात्रियों की मुश्किलें…, रायपुर से गुजरने वाली पांच और ट्रेनें रद्द, यहां देखें लिस्ट
उलेमा ने फरमान जारी कर कहा कि दंड के रूप में दुल्हन के घर वालों की गांव से बेदखली होगी। बता दें कि कुछ दिन पहले तिलोई विधानसभा के बारकोट गांव में मौलानाओं की बैठक हुई थी। मौलानाओं ने शादी ब्याह में पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने का फरमान सुनाया था और कहा था कि अगर किसी भी शादी में डीजे या बैंड बाजा बजा तो वहां निकाह नहीं पढ़ाया जाएगा। मौलानाओं की फरमान का वीडियो और पत्र भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

Facebook



