फैज-ए-इलाही मस्जिद के निकट अतिक्रमण हटाने के लिए एमसीडी ने किया 32 जेसीबी का इस्तेमाल
फैज-ए-इलाही मस्जिद के निकट अतिक्रमण हटाने के लिए एमसीडी ने किया 32 जेसीबी का इस्तेमाल
(फोटो के साथ)
नयी दिल्ली, सात जनवरी (भाषा) दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने तुर्कमान गेट स्थित फैज-ए-इलाही मस्जिद के निकट भूमि पर अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाने के लिए 50 से अधिक अधिकारी, सैकड़ों पुलिसकर्मी, 32 जेसीबी और चार ‘पोकलेन मशीन’ तैनात की थीं।
शहर के एसपी जोन (सीएसपीजेड) के उपायुक्त विवेक अग्रवाल ने बताया कि इस अभियान के तहत मंगलवार और बुधवार की दरमयानी रात को एक बारात घर और एक औषधालय को ढहा दिया गया, जिन्हें दिल्ली उच्च न्यायालय ने अतिक्रमण घोषित किया था।
अग्रवाल ने कहा कि अभियान चुनौतीपूर्ण था क्योंकि संरचनाओं की दीवारें नौ इंच से अधिक मोटी थीं।
उन्होंने कहा, “अभियान जटिल था, लेकिन हमारे पास सभी आवश्यक मशीनरी मौजूद थी, जिसमें न्यूमेटिक हैमर, गैस कटिंग मशीन और ट्रक शामिल थे।”
एमसीडी के महापौर राजा इकबाल सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “अभियान मध्यरात्रि के आसपास शुरू हुआ था और इसे 2-3 घंटे में पूरा कर लिया गया।”
उन्होंने कहा, ‘‘हमारी तरफ से कम से कम 50-60 एमसीडी कर्मचारी तैनात थे।’’
अतिक्रमण मुक्त कराई गई जमीन लगभग 36,000 वर्ग फुट में फैली हुई है और इसमें बारात घर, एक डायग्नोस्टिक सेंटर और समुदाय भवन स्थित थे।
अग्रवाल ने कहा कि यह कार्रवाई अदालत के आदेश के अनुसार अतिक्रमित भूमि को खाली करने के लिए की गई थी।
उन्होंने कहा, “यह एक जटिल अभियान था, लेकिन हमने पूरी रात काम करके इसे पूरा किया।”
अग्रवाल ने बताया कि मलबा लगभग 250 से 300 ट्रकों में भरा जायेगा और इसे पूरी तरह साफ करने में समय लगेगा।
उन्होंने कहा, “बाकी मलबा जल्दी हटाया जाएगा और किसी भी बचे हुए ढांचे को भी जल्द हटा दिया जायेगा।”
अग्रवाल ने यह भी स्पष्ट किया कि मस्जिद को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि यह अभियान अदालत के निर्देशों के अनुसार केवल अतिक्रमित भूमि पर ही चलाया गया।
भाषा जोहेब देवेंद्र
देवेंद्र

Facebook


