Indian Army Press Conference LIVE/ Image Credit: IBC24
MEA Press Conference LIVE: नई दिल्ली। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर भारतीय सेना की चौथी प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है। बता दें ऑपरेशन लॉन्च होने के बाद MEA अब तक तीनों प्रेस ब्रीफिंग कर चूकी है। इन तीनों दिनों में MEA ने जहां एक ओर पाकिस्तान के झूठ की पोल खोली और उसके सच को उजागर किया तो इसी के साथ उसने कई बड़े संदेश भी दिए। वहीं एक बार फिर आज सेना और विदेश मंत्रालय ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बड़ी जानकारी साझा कर रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, पहले ये पीसी आज सुबह 5.45 पर विदेश मंत्रालय और सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस होने वाली थी, लेकिन अब सुबह 10.30 के बाद शुरू हुई। पाकिस्तान सीमावर्ती इलाकों में लगातार गोलीबारी कर रहा है और भारत की तरफ से इसका मुहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। इतना ही नहीं भारतीय सेना ने पाकिस्तान के अन्य कई इलाकों में मिसाइलों और ड्रोन से भी हमला किया है। भारत के द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई से पाकिस्तान घबरा गया है और अब उसने अपना एयरस्पेस को पूरी तरह बंद कर दिया है।
पाकिस्तानी मिसाइलों को जमींदोज करने के बाद आज भारतीय सेना ने उसके आतंकी लॉन्च पैड को भी तबाह कर दिया। इतना ही नहीं उसका वीडियो भी भारतीय सेना ने खुद शेयर भी किया है। तो वहीं, पाकिस्तान का बहुत बड़ा हमला नाकाम हो गया है। जी हां, फतेह-1 मिसाइल के टुकड़े मिले हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, बालोतरा जिले के बायतु में मिसाइल के टुकड़े मिले है। भारतीय सेना ने आकाश में ही इस मिसाइल को नष्ट कर दिया। तो वहीं, बाड़मेर में भी एक प्रोजेक्टाइल का मलबा मिला है।
रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ लॉंग रेंज की मिसाइल फतेह-1 और फतेह-2 का इस्तेमाल किया, जिसमें से फतेह-1 को भारत ने नष्ट कर दिया है। बता दें कि, फतेह-1 पाकिस्तान की एक गाइडेड मल्टीपल लॉन्च रॉकेट सिस्टम (MLRS) है।