बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक हुई पूरी, इन अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

Meeting of Chief Ministers of BJP ruled states completed : देश की राजधानी दिल्ली में बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों की

बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक हुई पूरी, इन अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

BJP

Modified Date: November 29, 2022 / 08:37 pm IST
Published Date: July 24, 2022 11:16 pm IST

नई दिल्ली : Meeting of Chief Ministers of BJP ruled states completed : देश की राजधानी दिल्ली में बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों की बैठक हुई। इस बैठक के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे। ये बैठक करीब 5 घंटे तक चली। बैठक के बाद बीजेपी की ओर से बताया गया कि पीएम मोदी ने आज दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में बीजेपी सीएम काउंसिल की बैठक में बीजेपी / एनडीए शासित राज्यों के 12 सीएम, 8 डिप्टी सीएम के साथ बातचीत की।

यह भी पढ़े : Weekly Rashifal: इन चार राशियों की चमकेगी तकदीर, लाभकारी है जुलाई का आखिरी सप्ताह, जानिए किसे मिलेगा शुभ संदेश 

Meeting of Chief Ministers of BJP ruled states completed : बीजेपी की मुख्यमंत्री परिषद की इस बैठक में यूपी के सीएम आदित्यनाथ योगी, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, एमपी के शिवराज सिंह चौहान, गोवा के सीएम प्रमोद सावंत, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल समेत अन्य नेता भी शामिल हुए।

 ⁠

यह भी पढ़े : सड़क दुर्घटना की शिकार हुई अर्पिता मुखर्जी को ले जा रही गाड़ी, छापेमारी में 20 करोड़ कैश बरामद होने के बाद ED ने किया था गिरफ्तार

पीएम मोदी ने बैठक में कहा ये

Meeting of Chief Ministers of BJP ruled states completed : बीजेपी की ओर से कहा गया कि पीएम मोदी ने गति शक्ति, हर घर जल और अन्य जैसी प्रमुख सरकारी योजनाओं के कार्यान्वयन और संतृप्ति-स्तर कवरेज सुनिश्चित करने की दिशा में आगे बढ़ने पर जोर दिया है। बैठक में पीएम मोदी ने अपने विचार साझा किए और राज्यों का विकास कार्यों पर मार्गदर्शन किया। पीएम मोदी ने व्यापार करने में आसानी सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर विशेष जोर दिया। उन्होंने राज्यों को देश में कारोबारी माहौल को और बढ़ावा देने की दिशा में कदम उठाने के लिए प्रोत्साहित किया।

यह भी पढ़े : Sawan Somwar 2022: सावन सोमवार में सालों बाद बन रहा ऐसा शुभ संयोग, जानें पूजन विधि और शुभ मुहूर्त 

मुख्ययमंत्री परिषद की बैठक में इन मुद्दों पर हुई चर्चा

Meeting of Chief Ministers of BJP ruled states completed : सूत्रों के अनुसार 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर भी बैठक में चर्चा की गई। इसके अलावा, पीएम मोदी ने देश भर में आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह पर भी चर्चा की और सरकार के ‘हर घर तिरंगा’ अभियान पर बातचीत की। आजादी का अमृत महोत्सव के मद्देनजर नेताओं से ये भी अपेक्षा की जाती है कि वे आंदोलन के बारे में लोगों को जागरूक करने के तरीकों पर चर्चा करें।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.