मेघालय में 55.80 प्रतिशत छात्रों ने राज्य बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण की |

मेघालय में 55.80 प्रतिशत छात्रों ने राज्य बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण की

मेघालय में 55.80 प्रतिशत छात्रों ने राज्य बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण की

:   Modified Date:  May 24, 2024 / 09:28 PM IST, Published Date : May 24, 2024/9:28 pm IST

शिलांग, 24 मई (भाषा) मेघालय स्कूल शिक्षा बोर्ड (एमबीओएसई) ने शुक्रवार को 10वीं कक्षा की परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए, जिसमें 55.80 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए।

तुरा के शेरवुड स्कूल के अनुज छेत्री ने 575 अंक हासिल करके 10वीं कक्षा की राज्य बोर्ड परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल किया। उनके बाद शिलांग के सेंट मार्गरेट हायर सेकेंडरी स्कूल के एलेथिया सिम्लिह 574 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे, जबकि शिलांग में क्रिश्चियन अकादमी के कांगेनियल खरसाहनोह ने 571 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।

अधिकारियों ने बताया कि 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में 679 स्कूलों के कुल 54,134 छात्र शामिल हुए। उनमें से 55.80 (30,207) प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की। पिछले साल 51.93 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए थे।

मेघालय स्कूल शिक्षा बोर्ड (एमबीओएसई) ने 12वीं कक्षा के कला वर्ग की परीक्षा के परिणाम भी घोषित किए गए जिसमें 79.76 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए।

सेंट एंथोनी हायर सेकेंडरी स्कूल के मेनंगमनखराव खारकोंगोर और सेंट एडमंड हायर सेकेंडरी स्कूल के गौरव भराली ने 468 अंकों के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष स्थान हासिल किया जबकि तुरा के डॉन बॉस्को कॉलेज हायर सेकेंडरी स्कूल की तनीषा दास और साल्सेंग मराक ने क्रमशः 451 और 450 अंक हासिल करके दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।

राज्य बोर्ड की 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में 251 स्कूलों के 27,374 छात्रों ने परीक्षा दी, उनमें से 79.76 (21,833 ) प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की। पिछले साल 80.30 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए थे।

भाषा

योगेश प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)