मेघालय CM ऑफिस पर हमला, 22 आरोपी गिरफ्तार, 5 सुरक्षाकर्मी घायल, जानें क्यों हुआ आक्रमण
मेघालय CM ऑफिस पर हमला, 22 आरोपी गिरफ्तार, 5 सुरक्षाकर्मी घायल, जानें क्यों हुआ आक्रमण! Meghalaya CM office attacked
शिलांग। Meghalaya CM office attacked मेघायल के पश्चिमी तुरा शहर में मुख्यमंत्री कार्यालय पर हमला हो गया। इस आरोपी ने पुलिस ने 22 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जिसमें दो महिला भी शामिल है। दरअसल, तुरा में बने CM ऑफिस पर भीड़ ने सोमवार शाम को हमला कर दिया था, जिसमें 5 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे। हमले के लिए उकसाने का आरोप दो TMC नेताओं पर लगा है, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि यह हमला प्री प्लांड था। हमले के 26 आरोपियों की पहचान की गई है।
कैसे हुआ सीएम कार्यालय पर हमला
Meghalaya CM office attacked बता दें कि अचिक कॉन्सियस हॉलिस्टिकली इंटीग्रेटेड क्रिमा और गारो हिल्स स्टेट मूवमेंट कमेटी के नेता तुरा को राज्य की शीतकालीन राजधानी बनाने की मांग कर रहे हैं। ऐसे में सोमवार शाम में मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा प्रदर्शनकारियों से मुलाकात करने पहुंचे थे। जब सीएम कार्यालय में मुख्यमंत्री प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर रहे थे, इसी दौरान लोगों की भीड़ ने कार्यालय पर हमला कर दिया था। इस हमले में मुख्यमंत्री को कोई नुकसान नहीं हुआ लेकिन पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए।
बातचीत करीब पूरी हो गई थी, तभी अचानक भीड़ आई और पथराव करने लगी। पुलिस ने भीड़ को हटाने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। भीड़ ने CM ऑफिस का गेट तोड़ने की भी कोशिश की। इस हमले में 21 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।

Facebook



