मेघालय CM ऑफिस पर हमला, 22 आरोपी गिरफ्तार, 5 सुरक्षाकर्मी घायल, जानें क्यों हुआ आक्रमण

मेघालय CM ऑफिस पर हमला, 22 आरोपी गिरफ्तार, 5 सुरक्षाकर्मी घायल, जानें क्यों हुआ आक्रमण! Meghalaya CM office attacked

मेघालय CM ऑफिस पर हमला, 22 आरोपी गिरफ्तार, 5 सुरक्षाकर्मी घायल, जानें क्यों हुआ आक्रमण
Modified Date: July 26, 2023 / 11:22 am IST
Published Date: July 26, 2023 11:22 am IST

शिलांग। Meghalaya CM office attacked मेघायल के पश्चिमी तुरा शहर में मुख्यमंत्री कार्यालय पर हमला हो गया। इस आरोपी ने पुलिस ने 22 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जिसमें दो महिला भी शामिल है। दरअसल, तुरा में बने CM ऑफिस पर भीड़ ने सोमवार शाम को हमला कर दिया था, जिसमें 5 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे। हमले के लिए उकसाने का आरोप दो TMC नेताओं पर लगा है, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि यह हमला प्री प्लांड था। हमले के 26 आरोपियों की पहचान की गई है।

Read More: Kargil Vijay Diwas 2023: आज ही के दिन क्यों मनाया जाता है कारगिल विजय दिवस, जानिए पूरा इतिहास… 

कैसे हुआ सीएम कार्यालय पर हमला

Meghalaya CM office attacked बता दें कि अचिक कॉन्सियस हॉलिस्टिकली इंटीग्रेटेड क्रिमा और गारो हिल्स स्टेट मूवमेंट कमेटी के नेता तुरा को राज्य की शीतकालीन राजधानी बनाने की मांग कर रहे हैं। ऐसे में सोमवार शाम में मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा प्रदर्शनकारियों से मुलाकात करने पहुंचे थे। जब सीएम कार्यालय में मुख्यमंत्री प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर रहे थे, इसी दौरान लोगों की भीड़ ने कार्यालय पर हमला कर दिया था। इस हमले में मुख्यमंत्री को कोई नुकसान नहीं हुआ लेकिन पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए।

 ⁠

Read More: संसद के मानसून सत्र का पांचवां दिन आज, विपक्ष केंद्र सरकार के खिलाफ लाएगा अविश्वास प्रस्ताव 

बातचीत करीब पूरी हो गई थी, तभी अचानक भीड़ आई और पथराव करने लगी। पुलिस ने भीड़ को हटाने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। भीड़ ने CM ऑफिस का गेट तोड़ने की भी कोशिश की। इस हमले में 21 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।