मेघालय के मुख्यमंत्री ने राज्य के विद्यार्थियों को सीयूईटी से छूट देने का आग्रह किया |

मेघालय के मुख्यमंत्री ने राज्य के विद्यार्थियों को सीयूईटी से छूट देने का आग्रह किया

मेघालय के मुख्यमंत्री ने राज्य के विद्यार्थियों को सीयूईटी से छूट देने का आग्रह किया

:   Modified Date:  March 11, 2023 / 07:20 PM IST, Published Date : March 11, 2023/7:20 pm IST

शिलांग, 11 मार्च (भाषा) मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पत्र लिखकर मौजूदा शैक्षणिक वर्ष में पूर्वोत्तर राज्य के विद्यार्थियों को साझा विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) से छूट देने का आग्रह किया है।

विभिन्न विश्वविद्यालयों में सीयूईटी के जरिए प्रवेश होते हैं।

पत्र में संगमा ने कहा कि हाल के विधानसभा चुनावों के कारण राज्य बोर्ड की परीक्षा में देरी हुई है, जिससे विद्यार्थियों के सामने सीयूईटी परीक्षा देने के लिए ‘अभूतपूर्व चुनौतियां’ हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार ने एक राज्य विश्वविद्यालय स्थापित करने के लिए कदम उठाए हैं, जिसके लिए प्रशासन को जल्द ही मेघालय के राज्यपाल की मंजूरी मिल जाएगी।

संगमा ने 10 मार्च को लिखे पत्र में कहा कि इसके मद्देनजर वह शिक्षा मंत्री से मेघालय को सीयूईटी से छूट देने का आग्रह करते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के अधिकांश कॉलेज पूर्वोत्तर पर्वतीय विश्वविद्यालय से संबद्ध हैं।

पिछले साल, केंद्र सरकार ने मुख्यमंत्री के अनुरोध के बाद मेघालय के विद्यार्थियों को सीयूईटी से छूट दे थी।

भाषा नोमान पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)