जिले में 24 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, तेजी से बढ़ रहे संक्रमण के बाद इस राज्य की सरकार ने लिया फैसला

जिले में 24 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, तेजी से बढ़ रहे संक्रमण के बाद इस राज्य की सरकार ने लिया फैसला

जिले में 24 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, तेजी से बढ़ रहे संक्रमण के बाद इस राज्य की सरकार ने लिया फैसला
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 pm IST
Published Date: May 13, 2021 2:55 pm IST

शिलांग: मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा ने बृहस्पतिवार को राज्य के सबसे अधिक प्रभावित पूर्वी खासी हिल्स जिले में लॉकडाउन 24 मई तक बढ़ाने की घोषणा की। लॉकडाउन और एक सप्ताह बढ़ाने का निर्णय कोविड-19 स्थिति की समीक्षा के बाद लिया गया। राज्य सरकार ने गत 8 मई को पूर्वी खासी हिल्स जिले में लॉकडाउन 17 मई तक बढ़ा दिया था। संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए जिले में पांच मई रात 8 बजे से 10 मई सुबह 5 बजे तक पूर्ण लॉकडाउन लागू किया गया था। राज्य की राजधानी शिलांग पूर्वी खासी हिल्स जिले में ही स्थित है। 

Read More: छत्तीसगढ़ : कोरोना की संभावित तीसरी लहर की चुनौतियों से निपटने की तैयारी, गर्भवती महिलाओं, बच्चों के इलाज के लिए विशेष व्यवस्था पर जोर

मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘आज कोविड-19 स्थिति पर एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उपचाराधीन मामलों के बढ़ते रुख और जिलों से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर सरकार ने पूर्वी खासी हिल्स जिले में लॉकडाउन 24 मई 2021 तक बढ़ाने का निर्णय लिया है।’’ उपमुख्यमंत्री प्रिस्टोन तिनसॉन्ग ने कहा कि बृहस्पतिवार को जिले में कोविड​​-19 के 319 नये मामले सामने आये और 16 और मरीजों की मौत हो गई।

 ⁠

Read More: नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन के रायपुर कनेक्शन की जांच करेगी पुलिस, ड्रग्स विभाग भी करेगा पूछताछ

दिन के दौरान राज्य में कोविड-19 के कुल 3,726 उपचाराधीन मामलों में से जिले में अधिकतम मामले (2,121) सामने दर्ज किये गए। स्वास्थ्य सेवा निदेशक अमन वार ने कहा कि मेघालय में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के एक दिन में सबसे अधिक 591 नये मामले सामने आये। उन्होंने कहा कि राज्य में 18 और मरीजों की मौत हो गई जिसमें से 16 मौतें पूर्वी खासी हिल्स जिले में हुई। वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार, दिन के दौरान 228 मरीज संक्रमण से ठीक हो गए।

Read More: नर्स मां से प्रेरित होकर बेटी भी कर रही अबूझमाड़ में सेवा, मरीजों का मर्ज समझने सीखी गोंडी


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"