Mexico Stage Collapse: चुनावी रैली के दौरान भरभरा कर गिरा मंच, 5 लोगों की मौत, हादसे का वीडियो आया सामने

Mexico Stage Collapse: चुनावी रैली के दौरान भरभरा कर गिरा मंच, 5 लोगों की मौत, हादसे का वीडियो आया सामने

  •  
  • Publish Date - May 23, 2024 / 12:14 PM IST,
    Updated On - May 23, 2024 / 12:14 PM IST

मेक्सिको। Mexico Stage Collapse: मेक्सिको में इस वक्त चुनाव प्रचार जोरों पर है। जिसको लेकर सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में लगी हुई हैं। वहीं मेक्सिको के नुएवो लियोन राज्य से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहाँ सैन पेड्रो गार्ज़ा गार्सिया शहर में सिटीजन्स मूवमेंट पार्टी की एक राजनीतिक रैली के दौरान मंच अचानक ढह गया, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई तो कई लोग घायल भी हुए हैं।

Read More: Live Viral Video: सीधे ऑपरेशन थियेटर तक आ पहुंची पुलिस की जीप.. मरीजों में मचा हड़कंप.. इस आरोपी को फ़िल्मी स्टाइल में उठा लाई पुलिस, देखें Video

बताया गया कि जैसे ही पार्टी के नेता जॉर्ज अल्वारेज मेनेज अपना भाषण दे रहे थे उसी समय अचानक तेज हवा और आंधी के कारण मंच का एक हिस्सा भरभरा कर नीचे गिर पड़ा।  इस हादसे का एक भयावह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे मंच टूटने के बाद वहाँ अफरा-तफरी का माहौल बन गया और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। वहीं इस हादसे के बाद  सीटिजन मूवमेंट पार्टी की सभी चुनावी सभाएं स्थगित कर दी गई हैं।

Read More: Career without CUET: सीयूईटी परीक्षा में हो गए हैं फेल? तो न हो परेशान, ये हैं बेस्ट ऑप्शन 

Mexico Stage Collapse: वहीं घटना की जानकारी मिलते ही राहत और बचाव दल मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुँचाया गया। कुछ  की हालत गंभीर बनी हुई है। इस हादसे पर मेक्सिको के राष्ट्रपति ने गहरा दुख व्यक्त किया है और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही, उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो