गृह मंत्रालय ने ‘नॉर्थ ब्लॉक’ खाली करना शुरू किया, नये सीसीएस-तीन भवन में स्थानांतरित हो रहा

गृह मंत्रालय ने ‘नॉर्थ ब्लॉक’ खाली करना शुरू किया, नये सीसीएस-तीन भवन में स्थानांतरित हो रहा

गृह मंत्रालय ने ‘नॉर्थ ब्लॉक’ खाली करना शुरू किया, नये सीसीएस-तीन भवन में स्थानांतरित हो रहा
Modified Date: July 23, 2025 / 11:26 pm IST
Published Date: July 23, 2025 11:26 pm IST

नयी दिल्ली, 23 जुलाई (भाषा) गृह मंत्रालय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की सेंट्रल विस्टा परियोजना के तहत रायसीना हिल्स स्थित ब्रिटिशकालीन ‘नॉर्थ ब्लॉक’ को खाली करना और इंडिया गेट के पास कर्तव्य पथ पर एक नयी इमारत में स्थानांतरित होना शुरू कर दिया है।

सूत्रों ने बुधवार को बताया कि केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन और कुछ संयुक्त सचिव तथा अवर सचिव स्तर के अधिकारी व उनके कर्मचारी पहले ही नवनिर्मित सीसीएस-तीन भवन में स्थानांतरित हो चुके हैं, जबकि शेष अधिकारी और अन्य कर्मचारी अगले कुछ दिनों में वहां स्थानांतरित हो जाएंगे।

उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कार्यालय अभी स्थानांतरित नहीं हुआ है, लेकिन प्रक्रिया चल रही है।

 ⁠

नये भवन में गृह मंत्रालय को लगभग 350 कमरे आवंटित किए गए हैं।

नॉर्थ ब्लॉक में लाल बलुआ पत्थर से बनी यह इमारत लगभग 90 वर्षों से गृह मंत्रालय का कार्यालय रही है।

सरकार के आदेश के अनुसार, सीसीएस-तीन में प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के कार्यालय तथा गृह मंत्रालय के अलावा विदेश मंत्रालय, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, ग्रामीण विकास मंत्रालय और कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) के कार्यालय होंगे।

भाषा आशीष पारुल

पारुल


लेखक के बारे में