असम राइफल्स पर 2021 में घात लगाकर हमला करने वाला उग्रवादी मणिपुर से गिरफ्तार |

असम राइफल्स पर 2021 में घात लगाकर हमला करने वाला उग्रवादी मणिपुर से गिरफ्तार

असम राइफल्स पर 2021 में घात लगाकर हमला करने वाला उग्रवादी मणिपुर से गिरफ्तार

: , February 23, 2023 / 10:26 PM IST

नयी दिल्ली, 23 फरवरी (भाषा) राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने असम राइफल्स की टुकड़ी पर घात लगाकर हमला करने के एक मामले में वांछित ‘मणिपुर नगा पीपुल्स फ्रंट’ के एक कमांडर को मणिपुर से गिरफ्तार कर लिया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

जांच एजेंसी के एक प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी सोलोमन जमीर उर्फ ​​​​’मोमो’ इस मामले में गिरफ्तारी से बच रहा था। उस पर चार लाख रुपये का इनाम घोषित था। हालांकि, पुलिस ने बुधवार को उसे गिरफ्तार कर लिया।

अधिकारी ने बताया कि 13 नवंबर, 2021 को मणिपुर के चुराचंदपुर जिले के सियालसिह गांव के पास असम राइफल्स की 46वीं बटालियन पर घात लगाकर किए गए हमले में वह अन्य उग्रवादियों के साथ सीधे तौर पर शामिल था।

इस हमले में कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विप्लव त्रिपाठी, उनकी पत्नी और नाबालिग बेटे सहित असम राइफल्स के चार अन्य जवानों की मौत हो गई थी।

अधिकारी ने बताया कि शुरुआत में मामला चुराचंदपुर के सिंहगेट पुलिस थाना में दर्ज किया गया था, लेकिन बाद में एनआईए द्वारा 27 नवंबर, 2021 को मामले को फिर से दर्ज किया गया।

अधिकारी ने बताया कि ‘मोमो’ हमले के सिलसिले में गिरफ्तार होने वाला पांचवां आरोपी बन गया है।

भाषा साजन माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)