Milk Price Hike: बजट के बाद फिर बढ़े दूध के दाम, अब देने होंगे इतने ज्यादा रुपए
Milk Price Hike: बजट के बाद फिर बढ़े दूध के दाम, अब देने होंगे इतने ज्यादा रुपए: Milk Price Hike: After the budget, the price of milk increased again
रायपुर। Milk Price Hike : देश में बजट के बाद महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। इस बीच आम जनता की कमर तोड़ने एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि एक बार फिर दूध के दाम बढ़ा दिए गए हैं। बढ़ती महंगाई के बीच दूध की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी आम आदमी की जेब पर बड़ा प्रहार साबित हो सकता है।
Milk Price Hike : आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमुल कंपनी ने दूध के दाम 3 रुपए बढ़ा दिए हैं। यानी अमूल दूध के लिए अब आपको ज्यादा पैसे देने होंगे। बता दें अमूल ताजा 500 ML पहले 26 रुपए था अब 27 रुपए में मिलेगा। इसके अलावा अमूल ताजा 1 लीटर 51 रुपए था अब 54 रुपए में मिलेगा। इसके साथ ही बता दें कि अमूल गोल्ड दूध के भी दाम बढ़ा दिए गए हैं।

Facebook



