बिहार के अररिया में खनन माफियाओं ने खनन विभाग के अधिकारियों पर किया हमला

बिहार के अररिया में खनन माफियाओं ने खनन विभाग के अधिकारियों पर किया हमला

  •  
  • Publish Date - April 17, 2025 / 11:03 PM IST,
    Updated On - April 17, 2025 / 11:03 PM IST

अररिया/आरा, 17 अप्रैल (भाषा) बिहार के अररिया जिले में खनन माफिया के सहयोगियों ने बृहस्पतिवार को खनन विभाग के अधिकारियों की एक टीम पर कथित तौर पर हमला कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने अवैध रूप से खनन की गई रेत से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली भी जबरन छीन ली। अधिकारियों ने पहले इसे जब्त कर लिया था।

अररिया के पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘रामपुर में यह घटना उस दौरान हुई जब खनन विभाग के अधिकारियों की एक टीम अवैध खनन गतिविधियों की जांच करने के लिए वहां गई थी। अधिकारियों ने अवैध रूप से खनन की गई रेत से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की थी। खनन माफिया के सहयोगियों ने अधिकारियों पर हमला किया…और आरोपियों ने अधिकारियों के पास से जब्त ट्रैक्टर को जबरन छीन लिया और फरार हो गए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम खनन अधिकारियों द्वारा औपचारिक रूप से शिकायत दर्ज कराने का इंतजार कर रहे हैं। उसके बाद पुलिस कार्रवाई तुरंत शुरू हो जाएगी।’’

अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक रिपोर्ट से पता चला है कि इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ है।

हालांकि, जिला खनन अधिकारी अभिजीत कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि इस हमले में खनन निरीक्षक मोहम्मद अरमान घायल हो गए हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हम इस संबंध में पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया में हैं।’’

भाषा प्रीति वैभव

वैभव