Deep fake news

Deep fake news: डीपफेक मुद्दे पर सोशल मीडिया कंपनियों के साथ सरकार की हुई अहम बैठक, मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लिया ये बड़ा फैसला

Deep fake news: डीपफेक मुद्दे पर सोशल मीडिया कंपनियों के साथ सरकार की हुई अहम बैठक, मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लिया ये बड़ा फैसला

Edited By :   Modified Date:  November 23, 2023 / 01:11 PM IST, Published Date : November 23, 2023/1:11 pm IST

Deep fake news: नई दिल्ली। डीप फेक के मुद्दे पर सोशल मीडिया कंपनियों के साथ आज सरकार की अहम बैठक हुई। इस बैठक में डीपफेक टेक्नोलॉजी के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए आज सरकार और सोशल मीडिया कंपनियों के साथ एक बैठक हुई। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी और संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव इस बैठक की अध्यक्षता की।

Read more: YouTuber Malti Chauhan death: मशहूर यूट्यूबर की संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे के अंदर मिली लाश, सोशल मीडिया पर छाई शोक की लहर 

डीप फेक मुद्दे पर मंत्री अश्विनी वैष्णव (Minister Ashwini Vaishnaw on Deep fake)

डीप फेक मुद्दे पर हुए बैठक के बाद केंद्रीय संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, कि “हम सभी इस बात पर सहमत हुए हैं कि अगले लगभग 10 दिनों के भीतर, हम स्पष्ट कार्रवाई योग्य आइटम लेकर आएंगे। सभी कंपनियों, सभी प्लेटफार्मों और पूरे उद्योग ने समझा कि यह बोलने की आजादी नहीं है। वे समझ गए कि यह कुछ ऐसा है जो वास्तव में समाज के लिए हानिकारक है। उन्होंने इस पर बहुत अधिक कठोर विनियमन की आवश्यकता को समझा। इसलिए हम इस बात से सहमत हैं हम आज विनियमन का मसौदा तैयार करना शुरू कर देंगे। हम आज ही नियमों का मसौदा तैयार करना शुरू कर देंगे और बहुत ही कम समय सीमा के भीतर, हमारे पास डीप फेक के लिए नियमों का एक नया सेट होगा।”

Read more: CM Bhupesh Baghel Statement: कांग्रेस विधायकों को डराए-धमकाए जाने वाले सवाल पर सीएम का बड़ा बयान, कहा – …ये कुछ भी कर सकते हैं…’ 

इससे पहले 18 नवंबर को अश्विनी वैष्णव ने कहा था, कि डीपफेक कंटेंट को रोकने के लिए सरकार ने सभी प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफार्मों को नोटिस जारी किया है और जल्द ही इन प्लेटफॉर्म के साथ एक बैठक होगी। डीपफेक मुद्दे पर बोलते हुए अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि यह बहुत ही गंभीर समस्या है। डीपफेक हम सभी के लिए एक बड़ा मुद्दा है।’

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp