कश्मीरी छात्रों, व्यापारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राज्यों के दौरे पर भेजे गये मंत्री

कश्मीरी छात्रों, व्यापारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राज्यों के दौरे पर भेजे गये मंत्री

कश्मीरी छात्रों, व्यापारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राज्यों के दौरे पर भेजे गये मंत्री
Modified Date: April 25, 2025 / 05:24 pm IST
Published Date: April 25, 2025 5:24 pm IST

श्रीनगर, 25 अप्रैल (भाषा) जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद, उत्पीड़न की खबरों को लेकर कश्मीरी छात्रों और व्यापारियों के बीच सुरक्षा की भावना पैदा करने के लिए अपने कैबिनेट मंत्रियों को देश के विभिन्न शहरों में भेजा है।

अब्दुल्ला ने कहा कि मंत्रियों की इन यात्राओं का उद्देश्य संबंधित राज्य सरकारों के साथ प्रयासों का समन्वय करना और जम्मू कश्मीर के निवासियों की सुरक्षा एवं कल्याण सुनिश्चित करना है।

उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘वर्तमान में दूसरे राज्यों में मौजूद, हमारे छात्रों और व्यापारियों में सुरक्षा की भावना पैदा करने के उद्देश्य से मैंने अपने कैबिनेट मंत्रियों को देश के विभिन्न शहरों में भेजा है।

 ⁠

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘जम्मू कश्मीर सरकार हर जगह राज्य के लोगों के साथ खड़ी रहेगी।’’

भाषा सुभाष सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में