कोर्ट का चपरासी बना मंत्री का बेटा, भतीजे का नाभ भी वेटिंग लिस्ट में, विपक्ष ने साधा निशाना
Minister's son became court peon: चतरा के व्यवहार न्यायालय में चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी के रूप में उनका चयन हुआ है। इसके साथ ही मंत्री के भतीजे रामदेव कुमार भोक्ता का नाम वेटिंग लिस्ट में रखा गया है। इस मामले को लेकर विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा है।
Minister's son Became court peon
Minister’s son Became court peon: चतरा। झारखंड के श्रम नियोजन सह प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता के बेटे मुकेश कुमार भोक्ता का जिला कोर्ट में चपरासी के पद पर चयन हुआ है। चतरा के व्यवहार न्यायालय में चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी के रूप में उनका चयन हुआ है। इसके साथ ही मंत्री के भतीजे रामदेव कुमार भोक्ता का नाम वेटिंग लिस्ट में रखा गया है। इस मामले को लेकर विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा है।
read more: CG Election Expenditure 2023: पानी पाउच बनेगी भाजपा उम्मीदवार Punnulal Mohle की गले की हड्डी?
बता दें कि चतरा व्यवहार न्यायालय ने शुक्रवार को चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी नियुक्ति का परिणाम जारी कर दिया, जिसमें विभिन्न पदों के लिए कुल 19 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। मंत्री सत्यानंद भोक्ता चतरा विधानसभा सीट से राजद कोटे से विधायक हैं। इस पर बीजेपी ने कहा कि नौकरी या काम कोई भी हो, बड़ा या छोटा नहीं होता, लेकिन राज्य में रोजगार के मौके कम हैं। झारखंड में 7.5 लाख से ज्यादा पंजीकृत बेरोजगार हैं, वैकेंसी होने के बावजूद राज्य सरकार कम पदों पर भर्तियां निकाल रही है।
read more: जूनियर विश्व चैम्पियनशिप : 12 भारतीय मुक्केबाज फाइनल में
गौरतलब है कि बेरोजगारी को लेकर झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम ने कुछ हफ्तों पहले अपने ही सरकार को कठघरे में खड़ा किया था। उन्होंने कहा की पार्टी के घोषणा पत्र में हर साल 5 लाख रोजगार देने का वादा था, झारखंड में अलग-अलग स्तर पर करीब 3.5 लाख पद खाली हैं, ऐसे में टैलेंटेड को भी अपने क्षमता के हिसाब से नौकरी नहीं मिल पा रही है। झारखंड में गृह विभाग में 73938 पद, स्वास्थ्य विभाग में 35322, कृषि विभाग में 3500, विधि विभाग में 4036, स्कूली शिक्षा विभाग में 1.04 लाख पद रिक्त हैं, पेयजल व स्वच्छता विभाग में 3464 पद खाली हैं।

Facebook



