रक्षा मंत्रालय ने भारतीय नौसेना के लिए बीईएल के साथ 624 करोड़ रुपये का अनुबंध किया
रक्षा मंत्रालय ने भारतीय नौसेना के लिए बीईएल के साथ 624 करोड़ रुपये का अनुबंध किया
नयी दिल्ली, आठ फरवरी (भाषा) केंद्र सरकार ने शनिवार को भारतीय नौसेना के लिए 11 नई पीढ़ी के अपतटीय गश्ती जहाजों और तीन कैडेट प्रशिक्षण जहाजों के लिए 28 प्रमुख प्रणालियों की खरीद के वास्ते भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) के साथ 624 करोड़ रुपये के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए। रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
इसमें कहा गया है कि यह सरकार के ‘आत्मनिर्भर भारत’ दृष्टिकोण के अनुरूप है।
रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि उसने भारतीय नौसेना के लिए नई पीढ़ी के 11 अपतटीय गश्ती जहाजों और तीन कैडेट प्रशिक्षण जहाजों के लिए 642.17 करोड़ रुपये अनुमानित मूल्य के 28 ईओएन-51 प्रणालियों की खरीद के लिए नई दिल्ली में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किए, जिसमें खरीद (भारतीय-आईडीडीएम) श्रेणी के तहत कर भी शामिल हैं।
ईओएन-51 एक इलेक्ट्रो ऑप्टिकल फायर कंट्रोल सिस्टम है जो इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल और थर्मल इमेजर्स उपकरणों का उपयोग करके लक्ष्यों की खोज करने और उनका पता लगाने के साथ उनका वर्गीकरण भी करता है।
भाषा संतोष माधव
माधव

Facebook



