नई दिल्ली। भारतीय रेल अब यात्रियों को पूरे नए लुक के साथ नज़र आने वाली है। रेल मंत्रालय ने अब फैसला किया है की ट्रेनों के डब्बों को नया रंग दिया जायेगा। ज्ञात हो कि अब तक नीले रंग में दिखने वाली ट्रेन जल्द ही गाढ़ा पीले और ब्राउन कलर में नज़र आएंगी.और इस बदले हुए रंग में सबसे पहली जो ट्रेन रहेगी वो दिल्ली-पठानकोट एक्सप्रेस होगी ये ट्रेन जून लास्ट तक पूरी बदले हुए रूप में नज़र आएगी जिसमें कुल 16 कोच हैं. बताया जा रहा है कि जून के आखिर तक ही इस ट्रेन का रंग पूरी तरह से बदल जाएगा.
साउथ सैंट्रल रेलवे के जनरल मैनेजर, अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक और कर्मचारियों को संबोधित करने के बाद एक्सप्रेस ट्रेनों की समयबद्धता एक ही दिन में औसतन 75% से बढ़कर 85% हो गयी, और उन्होंने कहा है कि वे इसे जारी रखेंगे, मुझे विश्वास है कि सभी जोन इस काम को प्रतिबद्धता से करेंगे। pic.twitter.com/7CzjWCMO82
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) June 19, 2018
रेल मंत्रालय ने फैसला लिया है की इस योजना के तहत कुल 30 हजार डिब्बों का रंग बदला जायेगा।इसके साथ ही साथ रेल में आरामदायक सीट और वैक्यूम बाथरुम के लिए भी काम किये जा रहे हैं।विभाग ने ये भी तय किया है कि हर सीट पर मोबाइल चार्जर देने की कोशिश होगी।आपको बता दें कि मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के ही रंग बदले जायेंगे नए रंगों में तब्दील किया जाएगा. राजधानी, शताब्दी, दुरंतो जैसी ट्रेनें अपने पहले ही लुक में दौड़ती नज़र आएंगी.करीब 500 वैक्यूम बायो टॉयलेट का आर्डर भी दिया जा चूका है।
आज नॉर्थ ईस्ट-फ्रंटियर रेलवे के अधिकारियों के साथ मीटिंग कर ट्रेनों के समय से संचालन, सुरक्षा और स्वच्छता को प्राथमिकता से पूरा करने के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिये, टीम रेलवे के सहयोग और परिश्रम से रेलवे निरंतर आगे बढ़ रही है। pic.twitter.com/cJ3siLss6C
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) June 19, 2018
यहां ये जानना जरुरी है कि करीब 2 दशक के बाद भारतीय ट्रेनों का रंग बदल रहा है. इससे पहले गाढ़े लाल रंग से रेलवे नीले रंग की ओर बढ़ा था अब पीले रंग पर तब्दील होने जा रहा है।