कोलकाता में बाल्मर लॉरी इमारत में मामूली आग लगी

कोलकाता में बाल्मर लॉरी इमारत में मामूली आग लगी

कोलकाता में बाल्मर लॉरी इमारत में मामूली आग लगी
Modified Date: June 23, 2025 / 02:10 pm IST
Published Date: June 23, 2025 2:10 pm IST

कोलकाता, 23 जून (भाषा) मध्य कोलकाता स्थित बाल्मर लॉरी इमारत की पहली मंजिल पर सोमवार की सुबह एक कार्यालय में मामूली आग लग गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, सुबह लगभग 11 बजकर 55 मिनट पर चिंगारी उठने के कारण आग लगी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस इमारत में पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी का कार्यालय भी स्थित है, जहां से कालीगंज उपचुनाव की मतगणना प्रक्रिया की निगरानी की जा रही है।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि आग को मौके पर मौजूद अग्निशामक यंत्र की मदद से स्थानीय स्तर पर ही बुझा दिया गया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

एहतियात के तौर पर पूरी इमारत को खाली करा लिया गया था।

भाषा राखी मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में