बस्ती (उप्र) पांच मई(भाषा) बस्ती जिले के रुधौली थाना क्षेत्र के एक गांव में शौच के लिए घर से बाहर गई नाबालिग किशोरी के साथ कथित तौर पर तीन युवकों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार रुधौली थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार की रात घर से बाहर खेत में शौच करने गई नाबालिग किशोरी (उम्र 14 साल) के साथ गांव के ही रहने वाले तीन युवकों ने कथित तौर पर सामूहिक रूप से दुष्कर्म किया।
उन्होंने बताया कि घर लौटने पर किशोरी ने परिवार को घटना से अवगत कराया। पुलिस ने बताया कि लड़की की तहरीर पर सामूहिक दुष्कर्म और पॉक्सो अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बस्ती के पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर जानकारी ली और फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल से सुबूत जुटाए।
श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़िता की सूचना के बाद तत्काल उच्च अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गये और जांच पड़ताल की। उन्होंने बताया कि पीड़िता को चिकित्सा परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा गया है और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
भाषा सं आनन्द धीरज
धीरज