पश्चिम बंगाल के हुगली में नाबालिग से सामूहिक बलात्कार, दो गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल के हुगली में नाबालिग से सामूहिक बलात्कार, दो गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - January 10, 2026 / 02:26 PM IST,
    Updated On - January 10, 2026 / 02:26 PM IST

कोलकाता, 10 जनवरी (भाषा) हुगली जिले में सुनसान पड़े एक कारखाने में एक नाबालिग लड़की से कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने शनिवार को बताया कि इस घटना के संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के अनुसार, बृहस्पतिवार शाम को 16 वर्षीय पीड़िता अपनी एक सहेली के साथ बंद पड़ी ‘हिंद मोटर’ फैक्टरी में गई थी।

उन्होंने बताया, ‘आरोप है कि आरोपियों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर फैक्टरी में लड़की का यौन उत्पीड़न किया।’

अधिकारी ने कहा, ‘गिरफ्तार आरोपियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।’

उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में पॉक्सो (बच्चों के यौन अपराधों से संरक्षण) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में से एक की पहचान दीपांकर अधिकारी उर्फ ​​सोनाई के रूप में हुई है, जो कथित तौर पर इलाके में तृणमूल कांग्रेस का युवा नेता है। वहीं दूसरा आरोपी नाबालिग है और कथित तौर पर लड़की का प्रेमी है।

अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘हम आरोपी के दो और साथियों की तलाश कर रहे हैं, जो फिलहाल फरार हैं। उन्हें पकड़ने के लिए तलाशी अभियान जारी है।’

उन्होंने कहा, ‘मामले की जांच के लिए शनिवार को ‘शिनाख्त परेड’ भी आयोजित की जाएगी।’

भाषा

प्रचेता जोहेब

जोहेब