पूर्वी दिल्ली में नाबालिग लड़की का यौन शोषण

पूर्वी दिल्ली में नाबालिग लड़की का यौन शोषण

पूर्वी दिल्ली में नाबालिग लड़की का यौन शोषण
Modified Date: June 6, 2023 / 10:28 am IST
Published Date: June 6, 2023 10:28 am IST

नयी दिल्ली, छह जून (भाषा) पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में नाबालिग लड़की का कथित तौर पर यौन शोषण करने का मामला सामने आया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ने सोमवार को पुलिस को सूचित किया कि एक नाबालिग लड़की का यौन शोषण किया गया और उसका इलाज चल रहा है।

अधिकारी के अनुसार, लड़की के माता-पिता का आरोप है कि जिस घर में वह किराएदार के तौर पर रहते हैं, उसी घर में रहने वाले एक लड़के ने उनकी बेटी के साथ बदसलूकी की। भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (यौन उत्पीड़न के लिए सजा) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत न्यू अशोक नगर थाने में मामला दर्ज किया गया है।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि आरोपी को पकड़ लिया गया है और उसे बाल गृह भेजा गया है। पीड़िता का बयान मंगलवार को दण्ड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 164 के तहत एक मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज किया जाएगा। मामले की जांच जारी है।

भाषा निहारिका मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में