नयी दिल्ली, 14 अप्रैल (भाषा) दिल्ली के रोहिणी में कथित तौर पर एक नाबालिग द्वारा चलाई जा रही कार की टक्कर से 72 वर्षीय एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि घटना शाम करीब 5:30 बजे एक कैफे के पास हुई, जिसके बाद केएनके पुलिस थाने में पीसीआर कॉल आई।
पुलिस ने बताया कि कथित तौर पर 16 वर्षीय किशोर द्वारा चलाई जा रही कार में एक अन्य किशोर भी बैठा था। उसने बुजुर्ग व्यक्ति के स्कूटर को टक्कर मार दी।
घायल व्यक्ति की पहचान देवेंद्र के रूप में हुई है, जिन्हें बीएसए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। जांच जारी है।
भाषा
शुभम सुभाष
सुभाष
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)