गांव की ही लड़की से चल रहा था नाबालिग का अफेयर, रोज रात में मामा की दुकान पर…., आज मिला ऐसी हालत में

गांव की ही लड़की से चल रहा था नाबालिग का अफेयर, Minor killed over love affair in Barabanki, accused arrested

  •  
  • Publish Date - August 23, 2022 / 12:54 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

Bhabhi run away from home to marry Devar

बाराबंकी: Minor killed over love affair बाराबंकी जिले के दरियाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में कथित तौर पर प्रेम संबंधों के चलते एक नाबालिग लड़के सूरज की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार सूरज के मामा की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उन्‍हें गिरफ्तार कर लिया गया है। थाना प्रभारी डीपी शुक्ला ने बताया कि सूरज (16) के परिजनों की तहरीर पर कल्लू, फरीद व आबिद पर हत्या का मामला दर्ज कर उनको गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ की जा रही है। उन्‍होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट होने के बाद जांच को दिशा मिलेगी। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दो थाने की पुलिस मौके पर मौजूद है।

Read More: कृमि की दवा खाने के बाद बिगड़ी आंगनबाड़ी के बच्चों की तबीयत | पेट दर्द के साथ ही होने लगी उल्टी दस्त

Minor killed over love affair पुलिस के अनुसार थाना असंद्रा के ग्राम चितई का पुरवा निवासी रमेश चौहान दिल्ली में नौकरी करते है और उनका पुत्र सूरज अपनी मां सावित्री व भाई-बहनों के साथ दरियाबाद थाना क्षेत्र के लालपुर गुमान में रहता था। सूरज के मामा रामतेज के हवाले से पुलिस ने बताया कि सूरज गांव के बाहर चौराहे पर स्थित उनकी किराने की दुकान पर रात में सोने जाता था। रविवार रात भी सूरज दुकान पर सोने गया था। सुबह सूरज दुकान के बाहर नहीं मिला तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की।

Read More: ये हैं भारत की 5 खूबसूरत-सस्ती जगहें, जहां देखने को मिलेंगे अद्भुत नजारे

परिजनों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने बताया कि सोमवार की शाम दुकान से कुछ दूरी पर स्थित खेत में लगे कंटीले तार पर सूरज का शव पड़ा मिला। पास में ही उसका मोबाइल भी मिला। सूरज की पीठ पर चोट के निशान मौजूद थे। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) पूर्णेंदु सिंह भी मौके पर पहुंचे। रामतेज ने पुलिस को तहरीर देकर गांव के ही कल्लू, फरीद व आबिद पर हत्या का आरोप लगाया है। शिकायत में रामतेज ने आरोप लगाया है कि आरोपियों के घर की लड़की से सूरज का प्रेम संबंध था और वे लोग पहले भी धमकी दे चुके थे।

Read More: Bhilai Accident News : कार की ट्रक से भिड़ंत, 2 की मौत | स्मृतिनगर चौकी क्षेत्र की घटना…0

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक