गैंगस्टर के खिलाफ टिप्पणी कांग्रेस विधायक को पड़ी भारी, घर में घुसकर बदमाश बोले ‘मूसेवाला की तरह’ होगा हश्र

विधायक के रसोइया राजीव कुमार की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक, आरोपी शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे विधायक के घर में घुस गए।

गैंगस्टर के खिलाफ टिप्पणी कांग्रेस विधायक को पड़ी भारी, घर में घुसकर बदमाश बोले ‘मूसेवाला की तरह’ होगा हश्र
Modified Date: November 29, 2022 / 08:17 pm IST
Published Date: July 10, 2022 12:01 am IST

Miscreants break into Congress MLA’s house : गुरुग्राम (हरियाणा),  10 जुलाई। बादली के कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स की गैरमौजूदगी में पांच लोगों ने कथित तौर पर उनके पटौदी आवास में घुसकर उनके रसोइए के साथ मारपीट की और उससे कहा कि वह अपने नेता को आगाह कर दे कि वह गैंगस्टर के खिलाफ टिप्पणी नहीं करें। पुलिस ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि बदमाशों ने विधायक का हश्र ‘‘मूसेवाला की तरह’’ करने की धमकी दी।

विधायक के रसोइया राजीव कुमार की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक, आरोपी शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे विधायक के घर में घुस गए।

read more:  राजधानी में धारा 144 लागू, सार्वजनिक स्थानों पर कुर्बानी व नमाज पर प्रतिबंध, आदेश जारी

 ⁠

राजीव ने अपनी शिकायत में कहा, ‘‘पांचों के पास हथियार थे। उन्होंने मेरे साथ हाथापाई की और पूछा कि विधायक कहां है। मैंने उनसे कहा कि वह यहां नहीं हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि मैं विधायक साहब को बता दूं कि वह गैंगस्टर के बारे में कोई टिप्पणी नहीं करें वरना उन्हें मूसेवाला की तरह अंजाम भुगतना होगा।’’

शिकायत के बाद, पांच अज्ञात आरोपियों के खिलाफ पटौदी थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 148 (दंगा), 149 (गैरकानूनी रूप से इकट्ठा होने), 323 (नुकसान पहुंचाने), 452 (घर में घुसपैठ), 506 (आपराधिक धमकी) और शस्त्र अधिनियम की धारा 25-54-59 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

read more:  धमाल मचाने आया Jio का ये रिचार्ज प्लान, 20 रुपये से भी कम खर्च पर मिल रहा है 84GB डेटा और 56 दिन वैलिडिटी

पुलिस ने बताया कि आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है।

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com