गैंगस्टर के खिलाफ टिप्पणी कांग्रेस विधायक को पड़ी भारी, घर में घुसकर बदमाश बोले ‘मूसेवाला की तरह’ होगा हश्र
विधायक के रसोइया राजीव कुमार की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक, आरोपी शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे विधायक के घर में घुस गए।
Miscreants break into Congress MLA’s house : गुरुग्राम (हरियाणा), 10 जुलाई। बादली के कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स की गैरमौजूदगी में पांच लोगों ने कथित तौर पर उनके पटौदी आवास में घुसकर उनके रसोइए के साथ मारपीट की और उससे कहा कि वह अपने नेता को आगाह कर दे कि वह गैंगस्टर के खिलाफ टिप्पणी नहीं करें। पुलिस ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि बदमाशों ने विधायक का हश्र ‘‘मूसेवाला की तरह’’ करने की धमकी दी।
विधायक के रसोइया राजीव कुमार की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक, आरोपी शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे विधायक के घर में घुस गए।
read more: राजधानी में धारा 144 लागू, सार्वजनिक स्थानों पर कुर्बानी व नमाज पर प्रतिबंध, आदेश जारी
राजीव ने अपनी शिकायत में कहा, ‘‘पांचों के पास हथियार थे। उन्होंने मेरे साथ हाथापाई की और पूछा कि विधायक कहां है। मैंने उनसे कहा कि वह यहां नहीं हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि मैं विधायक साहब को बता दूं कि वह गैंगस्टर के बारे में कोई टिप्पणी नहीं करें वरना उन्हें मूसेवाला की तरह अंजाम भुगतना होगा।’’
शिकायत के बाद, पांच अज्ञात आरोपियों के खिलाफ पटौदी थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 148 (दंगा), 149 (गैरकानूनी रूप से इकट्ठा होने), 323 (नुकसान पहुंचाने), 452 (घर में घुसपैठ), 506 (आपराधिक धमकी) और शस्त्र अधिनियम की धारा 25-54-59 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है।

Facebook



