बदमाशों ने थाना प्रभारी को मारी गोली, इलाज के दौरान हुई मौत, छापा मारने गए थे पुलिसकर्मी
Police SHO died : बिहार में समस्तीपुर जिले के मोहनपुर ओपी थाना प्रभारी नंद किशोर यादव की मौत हो गई है। देर रात वो दलसिंहसराय थाना क्षेत्र
School Bus Accident
पटना : Police SHO died : बिहार में समस्तीपुर जिले के मोहनपुर ओपी थाना प्रभारी नंद किशोर यादव की मौत हो गई है। देर रात वो दलसिंहसराय थाना क्षेत्र में छापेमारी करने गए थे। इसी दौरान 8 से 10 बदमाशों ने उन पर फायरिंग की थी। गोली उनके सिर में लगी थी। इसके बाद उन्हें गंभीर हालत में दलसिंहसराय अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां उन्होंने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
बता दें कि मोहनपुर ओपी थाना क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से भैंस चोरी की घटनाएं हो रही थीं। जांच के दौरान पता चला था कि नालंदा का एक गिरोह इन वारदातों को अंजाम दे रहा है। इस पर कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी नंद किशोर यादव ने कई भैंस बरामद की थीं।
यह भी पढ़ें : Honda ने लॉन्च की Splendor से भी दमदार बाइक, कंपनी दे रही है 10 साल की वारंटी
थाना प्रभारी लौट रहे थे चोरों को गिरफ्तार कर
Police SHO died : एसपी विनय तिवारी ने बताया कि बीती रात थाना प्रभारी ने छापेमारी कर तीन चोरों को गिरफ्तार कर और कुछ भैंस बरामद कर लौट रहे थे। इसी बीच थाना प्रभारी को सूचना मिली कि कुछ चोर दलसिंहसराय में छुपे हुए हैं. इस पर वो छापेमारी करने के लिए पहुंचे थे।
10 बदमाशों ने अंधेरे में फायरिंग की
तभी वहां मौजूद करीब 10 बदमाशों ने अंधेरे में ही फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान गोली सीधे थाना प्रभारी के सिर में लगी। पुलिस कर्मियों ने आननफानन उन्हें दलसिंहसराय अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए बेगूसराय रेफर कर दिया।
बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
Police SHO died : यहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने बताया कि तीन कथित पशु तस्कर हिरासत में हैं। उनके अन्य साथियों को पकड़ने के लिए दलसिंहसराय एसडीपीओ दिनेश पांडे के नेतृत्व में तलाशी अभियान जारी है।

Facebook



