सोशल मीडिया पर परीक्षाफल घोषित किए जाने की सूचना भ्रामक : यूपी बोर्ड

सोशल मीडिया पर परीक्षाफल घोषित किए जाने की सूचना भ्रामक : यूपी बोर्ड

सोशल मीडिया पर परीक्षाफल घोषित किए जाने की सूचना भ्रामक : यूपी बोर्ड
Modified Date: April 12, 2025 / 07:23 pm IST
Published Date: April 12, 2025 7:23 pm IST

प्रयागराज, 12 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम 15 अप्रैल को घोषित किए जाने की सूचना का शनिवार को खंडन किया।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में शिक्षा परिषद के सचिव भगवती सिंह ने स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा का परिणाम 15 अप्रैल को अपराह्न दो बजे घोषित किए जाने की सूचना प्रसारित की जा रही है।

उन्होंने कहा कि यह सूचना पूरी तरह से असत्य और भ्रामक है। माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा उचित समय पर परीक्षा परिणाम से संबंधित जानकारी परिषद की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी।

 ⁠

भाषा

राजेंद्र, रवि कांत

रवि कांत


लेखक के बारे में