Mission Life : स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से ‘Mission Life’ लॉन्च, PM मोदी के साथ कदम से कदम मिलाकर चले ये देश, देखें क्या दी प्रतिक्रिया

'Mission Life' : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय दौरे को लेकर गुजरात में हैं। पीएम मोदी का आज गुजरात में दूसरा दिन है। पीएम मोदी ने आज गुजरात के केवड़िया में मिशन लाइफ -Mission LiFE का शुभारंभ किया है।

Mission Life : स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से ‘Mission Life’ लॉन्च, PM मोदी के साथ कदम से कदम मिलाकर चले ये देश, देखें क्या दी प्रतिक्रिया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 pm IST
Published Date: October 20, 2022 12:41 pm IST

‘Mission Life’ : अहमदाबाद – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय दौरे को लेकर गुजरात में हैं। पीएम मोदी का आज गुजरात में दूसरा दिन है। पीएम मोदी ने आज गुजरात के केवड़िया में मिशन लाइफ -Mission LiFE का शुभारंभ किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने केवड़िया में मिशन प्रमुखों के 10वें सम्मेलन में भाग लिया है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस मिशन लाइफ (पर्यावरण के लिए जीवन शैली) पुस्तिका, लोगो और टैगलाइन के शुभारंभ पर पीएम मोदी के साथ शामिल हुए हैं। इस दौरान 120 देशों के राजदूत भी शामिल हुए हैं। आज ही पीएम मोदी तापी के व्यारा में 1970 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे।

read more : Petrol-Diesel Today Rate : पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुआ बदलाव, जानें आज के लेटेस्ट रेट 

PM मोदी के साथ कदम से कदम मिलाकर चले ये देश

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस

‘Mission Life’ : व्यक्ति और समुदाय हमारे ग्रह और हमारे सामूहिक भविष्य की रक्षा के समाधान का हिस्सा हो सकते हैं और होना चाहिए: गुजरात में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में ‘मिशन लाइफ’ के वैश्विक लॉन्च पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस

 ⁠

read more : पुलिस थाने को मायके में किया तब्दील, दरोगा बनीं लेडी SI की मां, हवलदार बना भाई, चर्चा में आई ऐसी गोद भराई 

एस्टोनिया की PM काजा कलास

 

‘Mission Life’ : जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए सामूहिक प्रतिक्रिया की आवश्यकता पहले से कहीं अधिक मजबूत है। मिशन लाइफ को लॉन्च करने के लिए संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के साथ उनके नेतृत्व के लिए हम PM मोदी के आभारी हैं:मिशन लाइफ के लॉन्च पर वीडियो संदेश में एस्टोनिया की PM काजा कलास

read more : T20 WC 2022 : टीम इंडिया के सेमीफाइनल में पहुंचने को लेकर पूर्व कप्तान की भविष्यवाणी, जानें क्या कहा… 

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन

‘Mission Life’ : ऐसे समय में जब हमारी दुनिया भू-राजनीतिक तनावों के अधीन है, हमें सहयोग चुनना होगा क्योंकि कोई भी देश अकेले वैश्विक चुनौतियों का समाधान नहीं कर सकता है, विशेष रूप से जलवायु परिवर्तन का: वीडियो संदेश द्वारा मिशन लाइफ के शुभारंभ पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन

read more : पुलिस थाने को मायके में किया तब्दील, दरोगा बनीं लेडी SI की मां, हवलदार बना भाई, चर्चा में आई ऐसी गोद भराई 

UK की PM लिज़ ट्रस

‘Mission Life’ : हमें अर्थव्यवस्था की रक्षा करने के लिए मिलकर काम करना चाहिए। हम क्लाइमेट इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित करने के लिए भारत जैसे भागीदारों के साथ निवेश कर रहे हैं। मैं मिशन लाइफ को लॉन्च करने में भारत के नेतृत्व की सराहना करती हूं: मिशन लाइफ पर यूके की PM लिज़ ट्रस

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years