दिल्ली में नाले की सफाई में मिली-जुली प्रगति

दिल्ली में नाले की सफाई में मिली-जुली प्रगति

दिल्ली में नाले की सफाई में मिली-जुली प्रगति
Modified Date: May 18, 2025 / 12:21 am IST
Published Date: May 18, 2025 12:21 am IST

नयी दिल्ली, 17 मई (भाषा) बरसात शुरू होने से पहले दिल्ली में कई प्रमुख नालों में 90 प्रतिशत से अधिक गाद साफ कर दी गयी है, लेकिन 57 किलोमीटर लंबे नजफगढ़ नाले की सफाई अब भी पूरी नहीं हो सकी है और केवल 43.95 प्रतिशत काम ही पूरा हुआ है।

आठ मई तक के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार सोनिया विहार, सिविल मिलिट्री, कुशक, तैमूर नगर, सुनहरी पुल और तेहखंड सहित कई नालों से गाद निकालने का काम पूरा हो चुका है या पूरा होने के करीब है।

इसके विपरीत, कैलाश नगर और दिल्ली गेट/पावर हाउस में क्रमशः 38.95 और 42.60 प्रतिशत ही गाद हटाया जा सका है।

 ⁠

बारिश के मौसम में जलभराव राष्ट्रीय राजधानी के लिए एक चुनौती बना हुआ है, खासकर मिंटो ब्रिज, पुल प्रहलादपुर अंडरपास और जखीरा फ्लाईओवर के पास।

भाषा

शुभम अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में