असम राइफल्स की खाली की गई सुविधाओं के लिए देय 5.23 करोड़ रुपये माफ हुए: मिजोरम के मुख्यमंत्री

असम राइफल्स की खाली की गई सुविधाओं के लिए देय 5.23 करोड़ रुपये माफ हुए: मिजोरम के मुख्यमंत्री

असम राइफल्स की खाली की गई सुविधाओं के लिए देय 5.23 करोड़ रुपये माफ हुए: मिजोरम के मुख्यमंत्री
Modified Date: January 13, 2026 / 11:58 am IST
Published Date: January 13, 2026 11:58 am IST

आइजोल, 13 जनवरी (भाषा) मिजोरम के मुख्यमंत्री लालदुहोमा ने कहा कि केंद्र ने 5.23 करोड़ रुपये की उस राशि को माफ कर दिया है जो मिजोरम सरकार को आइजोल में असम राइफल्स द्वारा खाली की गई इमारतों और बुनियादी ढांचे के लिए मूल्यह्रास लागत के रूप में चुकानी थी।

लालदुहोमा ने कहा कि उन्होंने पिछले साल मई में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को पत्र लिखकर उनसे इस राशि को माफ करने का आग्रह किया था।

मूल्यह्रास लागत से तात्पर्य समय के साथ होने वाली टूट-फूट को ध्यान में रखने के बाद भवनों और बुनियादी ढांचे के घटे हुए मूल्य से है।

 ⁠

मुख्यमंत्री ने सोमवार देर रात फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मेरे पत्र के जवाब में केंद्रीय मंत्री ने मुझे एक पत्र भेजा है जिसमें बताया गया है कि मिजोरम सरकार को मूल्यह्रास की लागत का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है। यह खुशी की बात है कि हमारा अनुरोध स्वीकार कर लिया गया है।’’

मिजोरम सरकार और असम राइफल्स के बीच आइजोल से अपने बेस स्थानांतरित करने के लिए हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन के अनुसार मिजोरम सरकार को अर्द्धसैनिक बल द्वारा खाली की गई इमारतों और अन्य बुनियादी ढांचे के मूल्यह्रास के लिए 5.23 करोड़ रुपये का भुगतान करना था।

पिछले साल मार्च में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आइजोल में आयोजित एक समारोह में भाग लिया था जिसमें असम राइफल्स के बेस को राज्य की राजधानी से लगभग 15 किलोमीटर पूर्व में स्थित जोखावसांग के निर्धारित शिविर में स्थानांतरित करने की घोषणा की गई थी।

अधिकारियों ने बताया कि चरणबद्ध स्थानांतरण अप्रैल 2025 में शुरू हुआ था।

भाषा सुरभि मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में