मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण के 281 नए मामले,एक व्यक्ति की मौत

मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण के 281 नए मामले,एक व्यक्ति की मौत

  •  
  • Publish Date - August 9, 2021 / 05:04 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

आइजोल,नौ अगस्त (भाषा) मिजोरम में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 281 नए मामले सामने आए,जिससे संक्रमण के मामले बढ़कर 44,520 हो गए। 12 जुलाई के बाद से संक्रमण के ये सबसे कम नए मामले हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि संक्रमण से एक व्यक्ति की जोराम मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई,इससे संक्रमण से मरने वालों की संख्या 168 हो गई है। राज्य में 12,146 लोगों का संक्रमण का उपचार चल रहा है। वहीं अब तक 32,206 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

अधिकारी ने बताया कि आइजोल जिले से संक्रमण के 196,कोलासिब से 29,लुंगलेई से 27, लवांगतलाई से 19,मामित से आठ और चंपाई जिले से दो मामले सामने आए।

राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी लालजवमी ने बताया कि शनिवार तक 6.39 लाख से अधिक लोगों को संक्रमण रोधी टीका लगाया जा चुका है,जिनमें से दो लाख लोग टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं।

भाषा शोभना उमा

उमा