मिजोरम में कोविड-19 के सात नए मामले दर्ज

मिजोरम में कोविड-19 के सात नए मामले दर्ज

मिजोरम में कोविड-19 के सात नए मामले दर्ज
Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 pm IST
Published Date: May 30, 2022 11:17 am IST

आइजोल, 30 मई (भाषा) मिजोरम में सोमवार को कोविड-19 के सात नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 2,28,298 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि बीते 24 घंटे में संक्रमण से किसी मरीज की मौत न होने से मृतकों की संख्या 698 पर स्थिर रही।

अधिकारी के मुताबिक, मिजोरम में इस समय कोविड-19 के 161 उपचाराधीन मरीज मौजूद हैं। राज्य में अब तक कुल 2,27,439 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

 ⁠

राज्य टीकाकरण अधिकारी लालमुआनावमा जोंगटे के अनुसार, मिजोरम में अब तक 8.59 लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया जा चुका है।

भाषा फाल्गुनी पारुल

पारुल


लेखक के बारे में