मिजोरम में कोविड-19 के 78 नए मामले

मिजोरम में कोविड-19 के 78 नए मामले

मिजोरम में कोविड-19 के 78 नए मामले
Modified Date: November 29, 2022 / 08:01 pm IST
Published Date: August 16, 2022 12:19 pm IST

आइजोल, 16 अगस्त (भाषा) मिजोरम में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 78 नए मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि राज्य में संक्रमण से किसी और मरीज की जान नहीं गई, जिससे मृतकों का आंकड़ा 717 पर स्थिर है।

अधिकारी के मुताबिक, नए मामले आठ जिलों में दर्ज किए गए। लुंगलेई में सर्वाधिक 20, जबकि सियाहा में 19 और आइजोल में 11 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई।

 ⁠

अधिकारी के अनुसार, मिजोरम में फिलहाल कोविड-19 के 721 उपचाराधीन मरीज हैं। सोमवार को राज्य में 226 मरीज स्वस्थ हुए, जिससे वहां संक्रमण से उबरने वाले कुल लोगों की संख्या बढ़कर 2,33,869 पर पहुंच गई।

अधिकारी ने बताया कि मिजोरम में 229 नमूनों की जांच में 78 में कोविड-19 की पुष्टि हुई। इससे राज्य में संक्रमण दर बढ़कर 34.10 फीसदी पर पहुंच गई।

भाषा पारुल मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में