मिजोरम में संक्रमण दर 23 प्रतिशत, नए मामले दो महीने में उच्चतम स्तर पर
मिजोरम में संक्रमण दर 23 प्रतिशत, नए मामले दो महीने में उच्चतम स्तर पर
आइजोल, पांच जुलाई (भाषा) मिजोरम में मंगलवार को कोविड-19 के 138 नए मामले सामने आए, जो बीते दो महीने में एक दिन में दर्ज सर्वाधिक मामले हैं। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि सोमवार को आइजोल में 94 वर्षीय एक बुजुर्ग के संक्रमण से दम तोड़ देने से राज्य में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 706 हो गई।
अधिकारी के मुताबिक, मिजोरम में 595 नमूनों की जांच में 138 में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई, जिससे राज्य में संक्रमण दर बढ़कर 23.19 प्रतिशत हो गई।
उन्होंने बताया कि सोमवार को 48 मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 22.12 प्रतिशत थी। पूर्वोत्तर राज्य में वर्तमान में 368 उपचाराधीन मरीज मौजूद हैं।
अधिकारी के अनुसार, मिजोरम में अब तक कुल 2,29,348 लोग कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 2,28,274 मरीज ठीक हो चुके हैं, जिनमें पिछले 24 घंटे में संक्रमण से उबरने वाले 48 लोग शामिल हैं।
भाषा सुरभि पारुल
पारुल

Facebook



