Telangana Assembly Election: रोड शो के दौरान अचानक बेहोश हुई MLC, मचा हड़कंप, देखें वीडियो
Telangana Assembly Election: रोड शो के दौरान अचानक बेहोश हुई MLC, मचा हड़कंप, देखें वीडियो!
Telangana Assembly Election
नई दिल्ली। Telangana Assembly Election तेलंगाना में विधानसभा चुनाव को लेकर घमासान मचा हुआ है। सभी राजनीतिक पार्टियां अपने अपने क्षेत्रों में धुंआधार चुनावी प्रचार कर रहे है।
Telangana Assembly Election इसी बीच रोड शो के दौरान तेलंगाना के इतिक्याल में रोड शो कर रही बीआरएस एमएलसी के. कविता अचानक बेहाश हो गई। जिसके बाद आननफानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है।
#WATCH बीआरएस एमएलसी के. कविता तेलंगाना के इतिक्याल में एक रोड शो के दौरान बेहोश हो गईं।
अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
(सोर्स: BRS) pic.twitter.com/NhdLEogaMA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 18, 2023

Facebook



