Mob lynching in Balasore: प्रदेश के इस जिले में हुई मॉब लिंचिंग, भीड़ ने पीट-पीटकर की मुस्लिम युवक की हत्या, चौंकाने वाली है वजह
Mob lynching in Balasore/Image Credit: IBC24 File Photo
- ओडिशा के बालासोर में हुई मॉब लिंचिंग।
- भीड़ ने की मुस्लिम यिवक की हत्या।
- पुलिस ने 5 आरोपियों को लिया हिरासत में।
Mob lynching in Balasore: बालासोर: ओडिशा के बालासोर से मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है। यहां एक युवक की कुछ लोगों ने मिलकर हत्या कर दी। मृतक युवक पर पिकअप वाहन में गाय और कुछ मवेशी लेकर जानें का आरोप है। बताया जा रहा है कि, भीड़ ने पहले उसका वाहन रोका और मवेशी ले जानें का विरोध किया। इसके बाद वहां विवाद शुरू हो गया (Mob lynching in Balasore)। लोगों ने ड्राइवर और हेल्पर को जमकर पिटा। ऐसा कहा जा रहा है कि, मारपीट के बीच भीड़ ने हेल्पर पर हथियार से जानलेवा हमला भी किया। इस हमले में हेल्पर की मौत हो गई।
14 जनवरी की है घटना
Mob lynching in Balasore: मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरी घटना 14 जनवरी बुधवार सुबह 5 बजे की है। पुलिस ने पहले इस मामले में गौहत्या रोकथाम कानून के तहत शिकायत दर्ज की थी (Balasore Mob lynching नnews ) । इस शिकायत में गाड़ी मालिक और ड्राइवर को आरोपी बनाया गया था। हालांकि इसमें कथित हमले का जिक्र नहीं था। बाद में मृतक हेल्पर के भाई की शिकायत के आधार पर हत्या का भी मामला दर्ज किया गया। मृतक युवक की पहचान एसके मकंदर मोहम्मद के रूप में हुई है।
FIR में किया गया बड़ा दावा
Mob lynching in Balasore: पुलिस की शुरुआती FIR के अनुसार, पिकअप वाहन मवेशियों को लेकर जयदेव क़स्बा की ओर जा रहा था और ड्राइवर लापरवाही से गाड़ी को चला रहा था। (Mob lynching in Balasore)। शिकायत में जानकारी दी गई है कि, अनियंत्रित होकर वाहन पलट गया। इसके बाद लोग मौके पर पहुंचे तो ड्राइवर को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा चुका था और कथित तौर पर एक गाय मौके पर मिली। शिकायत में आगे बताया गया है कि गाय को एक गौशाला ले जाया गया, वहीं वाहन को पुलिस थाने लेकर जाया गया।
पुलिस ने 5 आरोपियों को लिया हिरासत में
Mob lynching in Balasore: मृतक हेल्पर के भाई ने अपनी शिकायत में बताया कि, पांच लोगों ने सड़क पर जा रही पिकअप को रोका और उसके भारी पर जानलेवा हमला किया। शिकायत में आगे कहा गया है कि थोड़ी देर बाद पुलिस की एक गाड़ी मौके पर पहुंची। फिर पीड़ित को बालासोर जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। (Mob lynching in Balasore)। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ BNS की धारा 103(2) के तहत मामला दर्ज किया है। यह भीड़ द्वारा की गई हत्या से संबंधित है। पुलिस के मुताबिक दूसरी FIR के मामले में पांच आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
इन्हे भी पढ़ें:-
- Petrol Diesel Price Today 16 January 2026: पेट्रोल के दाम में 4 रुपए की कटौती, डीजल भी हुआ सस्ता, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में उतार चढ़ाव का घरेलू बाजार में दिखा असर
- SIR Deadline Extend Notification: चुनाव आयोग ने बढ़ाई SIR की डेडलाइन.. अब इस तारीख तक दाखिल कर सकेंगे दावा-आपत्तियां, अधिसूचना जारी
- singrauli gang rape news: हवसी दरिंदो ने नाबालिग को बनाया शिकार, हवस मिटाने के बाद कर दिया कांड, जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

Facebook


