Mobile Security Tips : यदि फ़ोन चोरी हो जाए यां कहीं गिर जाए, तो घबराने की बजाय तुरंत करें ये काम.. फ़ोन मिलने के चान्सेस हो जायेंगे डबल
If your phone is stolen or lost, instead of panicking, do these things immediately, or you may face heavy losses
mobile chori hone par kya karein
Mobile Security Tips : आज के युग में, स्मार्टफोन सिर्फ एक गैजेट नहीं, बल्कि हमारी लाइफ का बहुत ही महत्पूर्ण हिस्सा बन चुका है। सुबह के अलार्म से लेकर ऑफिस के ईमेल, बैंकिंग, ऑनलाइन शॉपिंग, सोशल मीडिया और मनोरंजन तक, हर काम अब स्मार्टफोन से ही होता है। ऐसे में अगर मोबाइल चोरी हो जाए या कहीं खो जाए, तो सोच के भी डर लगता है। ऐसा लगता है जैसे लाइफ एकदम रुक सी जायेगी। फोन में सेव हमारे कॉन्टैक्ट्स, फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट्स, बैंक डिटेल्स, सोशल मीडिया लॉगिन्स और पर्सनल चैट्स ये सब कुछ बहुत ही कीमती होता है। अगर ये सब किसी गलत इंसान के हाथ लग जाए, तो इसका गलत यूज भी हो सकता है। लेकिन घबराने की करने के बजाय आपको फौरन कुछ जरूरी कदम उठाने चाहिए, ताकि आपकी पर्सनल इंफॉर्मेशन सेफ रह सके और चोर चाहकर भी आपका फोन यूज न कर पाए।
फ़ोन चोरी होने के पश्चात् फ़ौरन किये गए इन कामों से फ़ोन मिलने के चान्सेस भी काफी हद्द तक बढ़ सकते हैं। अगर आपका मोबाइल चोरी हो गया है या खो गया है, तो कुछ काम आपको तुरंत करने चाहिए। जितनी जल्दी आप ये कदम उठाएंगे, उतना ही आपको नुकसान कम होगा। चलिए जानते हैं वो कौन-कौन से काम हैं जिन्हें आपको तुरंत करना चाहिए।
Mobile Security Tips
फ़ोन चोरी होने पर घबराने की बजाय करें ये काम
1. सबसे पहले सिम कार्ड को ब्लॉक करें – आपके सिम कार्ड से जुडी है आपकी पहचान तो सबसे पहले अपने नेटवर्क प्रोवाइडर को कॉल करें। तुरंत अपने मोबाइल सेवा प्रदाता (जैसे Jio, Airtel, Vi या BSNL) को कॉल करके अपने सिम कार्ड को निष्क्रिय अथवा ब्लॉक करवा दें। इससे चोर आपके फोन का दुरुपयोग नहीं कर पाएगा।
2. डिवाइस को लॉक करें या डेटा मिटाएं: किसी भी अन्य कंप्यूटर या फोन से अपने Google (Android के लिए) या Apple (iPhone के लिए) अकाउंट में लॉग इन करें। वहां आपको “Find My Device” या “Find My” विकल्प मिलेगा। इससे आप अपने खोए हुए फोन को दूर से ही लॉक कर सकते हैं या उसका सारा डेटा मिटा सकते हैं, जिससे आपकी निजी जानकारी सुरक्षित रहेगी।
3. आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर बदलवाएं – आपका आधार कार्ड कई जगहों पर यूज होता है, जैसे बैंक, पेंशन, गैस सब्सिडी, PAN कार्ड आदि. अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र जाएं और वहां अपने आधार से किसी दूसरे नंबर को लिंक करवाएं। इससे चोर को आपके आधार से जुड़े OTP नहीं मिल पाएंगे।
Mobile Security Tips
4. CEIR पोर्टल पर फोन ब्लॉक करवाएं
CEIR पोर्टल पर जाएं: www.sancharsaathi.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
ब्लॉक स्टॉलेन/लॉस्ट मोबाइल पर क्लिक करें: CEIR के तहत “Block Stolen/Lost Mobile” ऑप्शन पर क्लिक करें।
फॉर्म भरें: अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल, फोन का IMEI नंबर और FIR की कॉपी अपलोड करके एप्लीकेशन सबमिट करें। ऐसा करने से फोन ब्लॉक हो जाएगा और कोई भी उसे नेटवर्क पर इस्तेमाल नहीं कर पाएगा।
Mobile Security Tips
5. वित्तीय खातों को सुरक्षित करें
1. बैंकों और वित्तीय संस्थानों को सूचित करें: अपने बैंक और क्रेडिट कार्ड कंपनियों को फोन चोरी होने की जानकारी दें। उनसे अपने बैंक खातों और क्रेडिट कार्ड से जुड़ी सेवाओं को ब्लॉक करवाएं।
2. ऑनलाइन अकाउंट्स के पासवर्ड बदलें: अपने ईमेल, सोशल मीडिया और अन्य महत्वपूर्ण अकाउंट्स में लॉग इन करके तुरंत पासवर्ड बदलें। इसके साथ ही, किसी भी थर्ड पार्टी पेमेंट ऐप (जैसे Google Pay, PhonePe) को तुरंत बंद करें।
3. दूसरे लोगों को सूचित करें: अपने परिवार वालों और दोस्तों को फोन चोरी होने के बारे में बताएं, ताकि वे किसी भी धोखाधड़ी या स्कैम के शिकार न हों।
Mobile Security Tips
6. सोशल मीडिया और ईमेल अकाउंट्स से लॉगआउट करें – फोन में फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, ट्विटर और ईमेल अकाउंट्स लॉग इन रहते हैं। आप किसी दूसरे डिवाइस से अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स में लॉग इन करें और तुरंत Log Out From All Devices या Logout From Other Sessions का ऑप्शन चुनें. पासवर्ड बदलें और 2-Step Verification ऑन करें। साथ ही ईमेल अकाउंट्स का भी पासवर्ड तुरंत बदलें।
Mobile Security Tips
7. पुलिस में FIR दर्ज कराएं
नजदीकी पुलिस स्टेशन जाएं: अपने फोन चोरी होने की FIR नजदीकी पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाएं। इसके लिए आपको अपने फोन की सभी डिटेल्स, खासकर उसका IMEI नंबर देना होगा।
Mobile Security Tips
8. मोबाइल ट्रैक करने के लिए CEIR और IMEI का यूज करें – पुलिस से FIR की एक कॉपी अपने पास जरूर रखें, यह आपके फोन चोरी का सबूत होगी। CEIR पोर्टल की मदद से सरकार मोबाइल को उसके IMEI नंबर के जरिए ट्रैक करती है। अगर चोर इस फोन को कहीं यूज करने की कोशिश करेगा, तो सिस्टम अलर्ट कर देगा और पुलिस उस लोकेशन तक पहुंच सकती है। अगर आपके पास फोन का बॉक्स है, तो उस पर IMEI लिखा होता है। यह आपके फोन का यूनिक नंबर होता है, जो फोन के बॉक्स पर लिखा होता है या आपके Google/Apple अकाउंट में मिल सकता है।
———-
Read more : यहाँ पढ़ें

Facebook



