आदर्श आचार संहिता: नोएडा में तीन लाख रुपये जब्त, अब तक कुल 83 लाख रुपये से अधिक नकदी जब्त |

आदर्श आचार संहिता: नोएडा में तीन लाख रुपये जब्त, अब तक कुल 83 लाख रुपये से अधिक नकदी जब्त

आदर्श आचार संहिता: नोएडा में तीन लाख रुपये जब्त, अब तक कुल 83 लाख रुपये से अधिक नकदी जब्त

:   Modified Date:  April 16, 2024 / 01:04 AM IST, Published Date : April 16, 2024/1:04 am IST

नोएडा, 15 अप्रैल (भाषा) लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता के नियमों के तहत उत्तर प्रदेश के नोएडा में सोमवार को एक व्यक्ति के पास से तीन लाख रुपये की नकदी जब्त की गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक अब तक 83 लाख रुपये से अधिक की नकदी जब्त की जा चुकी है।

पुलिस ने एक बयान में कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गौतमबुद्ध नगर निर्वाचन क्षेत्र में जांच अभियान चल रहा है।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ सोमवार को पुलिस ने फेस 2 थाना क्षेत्र के भंगेल बाजार में एक पीले रंग की दिल्ली-पंजीकृत मारुति ब्रेजा कार को रोका। कार के अंदर दो लोग सवार पाए गए और पूछताछ के बाद उनके पास से तीन लाख रुपये जब्त किए गए। कार में सवार लोगों की पहचान दिल्ली के हारून रशीद और शमीम अहमद के रूप में हुई है।’’

एक स्थानीय निर्वाचन अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि सोमवार तक, गौतमबुद्ध नगर निर्वाचन क्षेत्र में नोएडा और ग्रेटर नोएडा से 83,47,250 रुपये की बेहिसाब नकदी जब्त की गई है।

भाषा रवि कांत प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers