मोदी और शाह तिप्रासा समझौते को लागू करने पर विचार कर रहे: टीएमपी प्रमुख प्रद्योत

मोदी और शाह तिप्रासा समझौते को लागू करने पर विचार कर रहे: टीएमपी प्रमुख प्रद्योत

मोदी और शाह तिप्रासा समझौते को लागू करने पर विचार कर रहे: टीएमपी प्रमुख प्रद्योत
Modified Date: January 12, 2026 / 10:42 pm IST
Published Date: January 12, 2026 10:42 pm IST

अगरतला, 12 जनवरी (भाषा) टिपरा मोथा पार्टी (टीएमपी) प्रमुख प्रद्योत किशोर देबबर्मा ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह त्रिपुरा के स्थानीय लोगों के अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए तिप्रासा समझौते को लागू करने पर विचार कर रहे हैं।

पूर्वोत्तर राज्य में 40 से अधिक जनजातियों और उप-जनजातियों के लगभग 15 लाख लोग हैं।

टीएमपी ने मार्च 2024 में इन लोगों के समग्र विकास के लिए केंद्र और राज्य सरकार के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।

 ⁠

उन्होंने ढलाई जिले के कमलपुर में पत्रकारों से कहा, ‘मोदी और शाह स्थानीय लोगों के अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए तिप्रासा समझौते को लागू करने पर विचार कर रहे हैं, लेकिन अगरतला में कुछ भाजपा नेता इस कदम के खिलाफ नजर आ रहे हैं।’

भाषा

शुभम अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में