CLOSED

Live Update 07 September : मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला, पीएम श्री योजना के तहत हर ब्लॉक में दो स्कूलों को किया जाएगा अपग्रेड, इन अहम प्रस्तावों को मिली मंजूरी

Live Update 07 September : मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला : Modi cabinet decides to upgrade 2 schools in per block under PM Shree Yojana

Live Update 07 September :  मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला, पीएम श्री योजना के तहत हर ब्लॉक में दो स्कूलों को किया जाएगा अपग्रेड, इन अहम प्रस्तावों को मिली मंजूरी

PM Shree Yojana

Modified Date: February 6, 2025 / 05:09 pm IST
Published Date: September 7, 2022 3:00 pm IST

नई दिल्लीः PM Shree Yojana प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की अहम बैठक हुई। इसमें पीएम श्री योजना और पीएम गतिशक्ति से जुड़े कई अहम फैसले किए गए। कैबिनेट ने शिक्षा मंत्रालय की “पीएम श्री” के तहत एक नए प्रोजेक्ट में स्कूलों को अपग्रेड करने को मंजूरी दी है। इस योजना के तहत देश भर के 14,500 स्कूलों का विकास और कायाकल्प किया जाएगा। साथ ही कुछ नए स्कूल भी बनाए जाएंगे। बैठक के बाद केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इसकी जानकारी दी है।

Read more : बड़ी खबर! प्रदेश में एक साथ 10 IAS अधिकारियों का तबादला, हटाए गए नगरीय प्रशासन विभाग के कमिश्नर..देखें पूरी सूची 

कैबिनेट में लिए गए ये भी फैसले

इसके साथ ही, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पीएम गति शक्ति ढांचे को लागू करने के लिए रेलवे की भूमि के दीर्घकालिक पट्टे पर नीति को मंजूरी दे दी है। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि आने वाले पांच वर्षों में 300 कार्गो टर्मिनल विकसित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आज PM मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल ने PM गति शक्ति फ्रेमवर्क को लागू करने के लिए रेलवे की नई लैंड पॉलिसी को संयोजित करने के लिए रेल मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इसमें कार्गो से संबंधित गतिविधियां हों, पब्लिक यूटिलिटी, रेलवे के एक्सक्लूजिव इस्तेमाल में संशोधन किए गए हैं। उन्होंने कहा कि ये संशोधन रेलवे की भूमि नीति में बुनियादी ढांचे को और अधिक कार्गो टर्मिनल के एकीकृत विकास को बढ़ावा देगी। पीएम गति शक्ति ढांचे को लागू करने के लिए रेलवे की जमीन को दीर्घावधि पट्टे पर देने की नीति अगले 90 दिनों में लागू होगी।

 ⁠

Read more : वित्त मंत्री सीतारमण बोली-महंगाई नहीं है चुनौती, सरकार की प्राथमिकता में नौकरी सहित ये मुद्दे हैं अहम

The liveblog has ended.

लेखक के बारे में