चंद्रबाबू नायडू की जीत पर मोदी ने दी बधाई, तो TDP नेता ने भी NDA सरकार बनने को लेकर कही बड़ी बात

Modi congratulated Chandrababu Naidu on his victory : यह अनुमान लगाया जा रहा था कि देलुगू देशम पार्टी के नेता कहीं पाला बदल दें तो फिर एनडीए का गणित बिगड़ जाएगा। इस बीच पीएम मोदी ने चंद्रबाबू नायडू को जीत की बधाई दी है तो उन्होंने भी पीएम को एनडीए की जीत की बधाई दी है।

चंद्रबाबू नायडू की जीत पर मोदी ने दी बधाई, तो TDP नेता ने भी NDA सरकार बनने को लेकर कही बड़ी बात

Chandrababu Naidu Oath Ceremony

Modified Date: June 4, 2024 / 09:34 pm IST
Published Date: June 4, 2024 9:29 pm IST

Modi congratulated Chandrababu Naidu on his victory: नईदिल्ली। देश में लोकसभा के चुनाव परिणाम सामने आने के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। एक तरफ जहां इंडिया गठबंधन उत्साहित नजर आ रहा है तो वहीं एनडीए फिर से सरकार बनाने के लिए संकल्पित नजर आ रही है। इसी बीच यह अनुमान लगाया जा रहा था कि देलुगू देशम पार्टी के नेता कहीं पाला बदल दें तो फिर एनडीए का गणित बिगड़ जाएगा। इस बीच पीएम मोदी ने चंद्रबाबू नायडू को जीत की बधाई दी है तो उन्होंने भी पीएम को एनडीए की जीत की बधाई दी है।

पीएम मोदी ने अपने संदेश में लिखा था कि ”आंध्र प्रदेश ने एनडीए को असाधारण जनादेश दिया है! मैं राज्य के लोगों को उनके आशीर्वाद के लिए धन्यवाद देता हूं। मैं @ncbn Garu, @PawanKalyan Garu और @JaiTDP, @JanaSenaParty और @BJP4Andhra के कार्यकर्ताओं को इस शानदार जीत के लिए बधाई देता हूं। हम आंध्र प्रदेश की सर्वांगीण प्रगति के लिए काम करेंगे और आने वाले समय में राज्य की समृद्धि सुनिश्चित करेंगे।

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए चंद्रबाबू नायडू ने ​लिखा कि ”धन्यवाद, @narendramodi जी! आंध्र प्रदेश की जनता की ओर से मैं आपको लोकसभा और आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनावों में एनडीए की जीत पर बधाई देता हूँ। आंध्र प्रदेश की जनता ने हमें एक शानदार जनादेश दिया है। यह जनादेश हमारे गठबंधन और राज्य के लिए इसके विजन में उनके भरोसे का प्रतिबिंब है। हम अपने लोगों के साथ मिलकर आंध्र प्रदेश का पुनर्निर्माण करेंगे और इसके गौरव को पुनः स्थापित करेंगे।”

 ⁠

read more: पंजाब की फरीदकोट लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार सरबजीत सिंह खालसा जीते

read more: उत्तर कन्नड़ सीट भाजपा के विश्वेश्वर हेगड़े ने तीन लाख से ज्यादा मतों के अंतर से जीती


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com